Tejashvi Yadav: नीतीश कुमार के शपथ लेते ही आई तेजस्वी यादव की प्रक्रिया, नई सरकार बनने पर कहीं ये बात

On: Thursday, November 20, 2025 3:50 PM
Tejashvi Yadav

Tejashvi Yadav Post On Nitish Kumar: बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जहां इस भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े-बड़े नेता मौजूद रहे. बिहार की राजनीति में यह अवसर पहली बार देखने को मिला है, जिसकी चर्चा पूरे देश भर में हो रही है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक बार फिर से बिहार की जनता ने सर आंखों पर बैठाया है, जो उनके कार्यकाल और राजनीतिक यात्रा की निरंतरता को दर्शाता है. इसी बीच देखा जाए तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बहुत बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Tejashvi Yadav ने नीतीश कुमार को दी बधाई

बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से तेजस्वी यादव ने एक पोस्ट किया है जिसमें वह नीतीश कुमार को बधाई देते नजर आ रहे हैं.

उन्होंने लिखा “आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई. मंत्री परिषद के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले बिहार सरकार के सभी मंत्रियों को हार्दिक शुभकामनाएं. आशा है नई सरकार जिम्मेदारी पूर्ण तरीके से लोगों की आशाओं और अपेक्षाओं पर खड़ा उतरेगी. अपने वादों और घोषणाओं को पूरा करेगी तथा बिहार वासियों की जीवन में सकारात्मक गुणात्मक परिवर्तन लाएगी”.

फिर से जनता को है नीतीश कुमार से उम्मीद

आपको बता दें कि बिहार में रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे का मुद्दा अपने चरम पर है. चुनाव में भी युवा इस बारे में चर्चा करते दिखे. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष का यह पोस्ट जनता के लिए सकारात्मक संकेत है कि सरकार और विपक्ष दोनों मिलकर राज्य के हित में कार्य करने की कोशिश कर रहे हैं. बिहार की जनता को उम्मीद है कि जिस तरह से उन्होंने नीतीश कुमार पर विश्वास जताया है फिर से वह जनता के आकांक्षाओं पर खड़े उतरेंगे जिससे बिहार के विकास को गति मिलेगी.

Read Also: Bihar New Government: 4 राजपूत, 2 भूमिहार…. जाने नीतीश कैबिनेट में किस जाति के कितने मंत्री को मिली जगह

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment