Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद अब राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक्शन मोड में आ गए हैं। पार्टी की महज़ 25 सीटों पर सिमटने के बाद राजद ने अपनी हार के कारण तलाश किए और इसी कड़ी में कई ऐसे वायरल भोजपुरी गाने निशाने पर आए हैं, जिन्होंने चुनावी माहौल को प्रभावित किया। पार्टी का दावा है कि इन गानों में अश्लीलता, भड़काऊ संवाद और हिंसक कंटेंट ने राजद की छवि को नुकसान पहुंचाया और विपक्ष ने इन्हें मुद्दा बनाकर बड़ा हमला बोला।
Bihar News: तेजस्वी यादव की बड़ी कार्रवाई शुरू
सूत्रों के मुताबिक, चुनाव प्रचार के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हुए कुछ भोजपुरी और मगही गानों ने RJD को सीधे तौर पर नुकसान पहुंचाया। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि इन गीतों ने जनता में गलत संदेश दिया और राजद को लेकर पैदा हुए भ्रम ने परिणामों पर असर डाला। इन गानों की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने राजद पर चुनावी सभाओं में हमला बोला।
इसी के चलते तेजस्वी यादव ने सख्त कदम उठाते हुए करीब 32 लोगों को कानूनी नोटिस भेजा है। इनमें एक दर्जन से ज्यादा भोजपुरी, मैथिली और मगही के गायक शामिल हैं। कुछ दोषी कलाकार बिहार से बाहर के भी बताए जा रहे हैं।
बिना अनुमति नाम व पार्टी के जिक्र पर आपत्ति
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि इन सिंगरों ने उनकी अनुमति के बिना उनके नाम और RJD के नाम का इस्तेमाल किया। यही नहीं, कुछ गानों में राजद का झंडा, लालू प्रसाद यादव की तस्वीरें और पार्टी से जुड़े प्रतीक भी दिखाए गए। तेजस्वी ने सवाल उठाते हुए पूछा कि कैसे बिना किसी अनुमति के उनके नाम और चेहरे का उपयोग भड़काऊ सामग्री में किया गया? इन गानों के वायरल होने से सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई और चुनाव के दौरान विपक्ष ने राजद को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
JDU का पलटवार—कार्यकर्ता भी बजाते थे यही गाने
तेजस्वी यादव की इस कार्रवाई पर राजनीतिक विवाद भी बढ़ गया है। जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तंज कसते हुए कहा कि नोटिस भेजना उनका अधिकार है, लेकिन उन्हें यह भी याद रखना चाहिए कि कई बार उनकी रैलियों में यही गाने राजद कार्यकर्ताओं द्वारा बजाए गए थे।
नीरज कुमार का कहना था कि यदि तेजस्वी राजनीति में पारदर्शिता चाहते हैं, तो उन्हें अपने उन कार्यकर्ताओं को भी नोटिस भेजना चाहिए जो चुनावी सभाओं में इसी तरह के गीत बजाते थे। अन्यथा यह कदम “राजनीतिक दोहरापन” माना जाएगा।
गानों की विवादित लाइनें बनीं राष्ट्रीय चर्चा का विषय
विवादित गानों में ऐसी पंक्तियाँ थीं जिन्हें लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजद पर निशाना साधा। सबसे ज्यादा चर्चा जिस गाने ने बटोरी, वह था “मारब सिक्सर के 6, गोली छाती में…” प्रधानमंत्री ने इसे जंगलराज की ओर इशारा बताते हुए कहा कि राजद की सरकार आने पर कानून-व्यवस्था बिगड़ जाएगी। एक अन्य गाने में कहा गया “आएगी भइया की सरकार, बनेंगे रंगदारा…” इन पंक्तियों ने चुनावी अभियान के दौरान RJD की छवि को कमजोर किया और विरोधी पार्टियों को हमले का बड़ा हथियार दे दिया।
छवि को नुकसान का दावा, कड़ा रुख अपनाया RJD ने
राजद का दावा है कि इन गानों ने चुनावी माहौल को खराब किया और जनता को गुमराह किया। पार्टी का कहना है कि इससे राजद की छवि धूमिल हुई और जनता के बीच नकारात्मक संदेश गया। इसलिए पार्टी ने ऐसे कंटेंट बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई का फैसला किया है ताकि भविष्य में कोई भी पार्टी के नाम या प्रतीक का गलत इस्तेमाल न कर सके।
Read Also: Anant Singh News: जेल में बंद अनंत सिंह कैसे लेंगे विधायक पद की शपथ?, जानिए क्या कहते हैं नियम








