Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद अब लालू परिवार को एक और झटका लगता नजर आ रहा है, जहां कई दशकों तक बिहार के राजनीति में सत्ता का प्रतीक रहा 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास अब एक अलग रूप लेता नजर आ रहा है. दरअसल ये वही जगह है जो लालू यादव और राबड़ी देवी का निवास और कई राजनीतिक गतिविधियों का मुख्य केंद्र माना जाता था लेकिन अब सरकार ने इसे खाली करने का आदेश जारी किया है.
हालांकि लालू परिवार की ओर से यह साफ कहा गया कि वह इस आदेश को नहीं मानेंगे जिसके बाद यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि नीतीश कुमार आगे क्या फैसला लेते हैं.
Bihar Politics: लालू परिवार नहीं छोड़ना चाहते सरकारी आवास
बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग ने लालू परिवार को सरकारी आवास खाली करने का सख्त निर्देश जारी किया है. इसके बाद अब लालू परिवार को नया आवास हार्डिंग रोड स्थित हाउस नंबर 39 अलॉट किया गया है. लालू परिवार जिस आवास में पहले रहा करते थे, वह अब मंत्री और विधान परिषद नेताओं के नए आवास आवंटन में किसी दूसरे को जारी किया जाएगा. बिहार सरकार ने पूरी तरह से लालू परिवार के नए ठिकाने की तैयारी कर ली है.
सरकार लेगी कड़ा एक्शन
अगर लालू परिवार द्वारा आवास खाली नहीं किया जाता है तो यह प्रशासनिक रूप से 10 सर्कुलर रोड पर लालू परिवार का ठहराव नियमों के खिलाफ माना जाएगा. आपको बता दें कि सरकारी आवास का आवंटन पद और अधिकार पर आधारित होता है फिर चाहे कोई मुख्यमंत्री हो, मंत्री हो, विधायक हो या फिर कोई बड़ा अधिकारी. जब तक कार्यकाल रहता है तभी तक बंगला आवंटित होता है.
पद से हटने या कार्यकाल समाप्त होने के बाद कोई नया आवास मिलने पर पुराने सरकारी आवास को खाली करना होता है. अगर तय समय में घर खाली नहीं होता है तो फिर सरकार उनके कब्जे को अनाधिकृत घोषित कर सकती है और जिला प्रशासन भी इस पर एक्शन ले सकता है.
Read Also: STET-2025: BSEB द्वारा आयोजित STET-2025 की उत्तर कुंजी पर विवाद, छात्रों ने लगाए गंभीर आरोप








