Bihar Politics: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई होनी शुरू हो चुकी है. दरअसल बिहार के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने यह जिम्मेदारी संभालते ही यह स्पष्ट कह दिया था कि अब बिहार में योगी मॉडल अपनाया जाएगा और ठीक ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है.
सम्राट चौधरी की अगुवाई में अपराध और माफिया नेटवर्क को जल्द से खत्म करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में देखा जाए तो डीजीपी विनय कुमार ने यह बताया है कि पहले चरण में 400 अपराधियों की संपत्ति सरकार ने जप्त कर ली है और अब दूसरे चरण के लिए 1200 से 1300 अपराधियों की लिस्ट बना ली गई है, जिसकी संपत्ति बहुत जल्द ही जब्त करने की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा.
Bihar Politics: इन लोगों के खिलाफ होगी कार्रवाई
सम्राट चौधरी के गृह विभाग संभालते ही एक लिस्ट सामने आई है जिसमें बालू माफिया, भूमि माफिया, अवैध शराब कारोबारी, कॉन्ट्रैक्ट किलर्स संगठित गिरोह और आर्थिक अपराध में शामिल अपराधियों की एक सूची बनाई गई है. सम्राट चौधरी के साथ हाई लेवल की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है कि किसी भी बड़े अपराधी की अवैध संपत्ति को सरकार द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
यही वजह है कि अब अपराधियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. आपको बता दें कि पटना समेत कई इलाकों में इस वक्त अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन देखा जा रहा है, जिससे यह साफ स्पष्ट है कि अब बिहार में सीएम योगी की तरह सम्राट चौधरी बुलडोजर एक्शन में जुटे हुए हैं.
महिलाओं की सुरक्षा होगी प्राथमिकता
दोबारा से बिहार के डिप्टी सीएम बनने के बाद सम्राट चौधरी ने यह कहा कि महिलाओं की सुरक्षा उनके सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता होगी. इसके लिए एंटी रोमियो स्क्वाड को नए सिरे से सक्रिय किया जा रहा है. स्कूल और कॉलेज के बाहर महिला सुरक्षा बल की विशेष तैनाती होगी. इसके लिए 2000 स्कूटी राज्य सरकार द्वारा खरीदी जा रही है और महिला पुरुष कर्मियों को यह उपलब्ध कराई जाएगी.
छात्राओं से छेड़खानी, पीछा करना या किसी भी तरह की बदसलुकी पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. इस पूरे मामले के बाद यह स्पष्ट है कि अब एक बार फिर नीतीश सरकार पर महिलाओं और छात्राओं का भरोसा बढ़ चुका है.
Read Also: Bihar News: एक्जीक्यूटिव ऑफिसर के घर 7 घंटे तक चली छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति बरामद








