Bihar News: सोनू निगम को थप्पड़ मारने वाले बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज, जानें पूरा मामला

On: Thursday, November 27, 2025 6:12 PM
Bihar News

Bihar News: बिहार की राजनीति में उस वक्त हलचल मच गई जब मधेपुरा से आरजेडी विधायक और प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर के खिलाफ मधेपुरा सदर थाना में FIR दर्ज की गई। आरोप है कि विधायक ने नाला निर्माण कार्य के दौरान एक मजदूर सोनू निगम को सरेआम थप्पड़ मारा और गाली-गलौज किया। पीड़ित की लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

Bihar News: पीड़ित मजदूर ने बताई पूरी कहानी

पीड़ित मजदूर सोनू निगम, जो अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र के भीमा गांव का रहने वाला है, ने बताया कि घटना 23 नवंबर की रात 9:30 बजे की है। वह मधेपुरा शहर के पूर्णिया गोला चौक के पास BUDCO के तहत ए.ए. पटना जेबी कंपनी द्वारा हो रहे नाला निर्माण में काम कर रहा था। इसी दौरान विधायक प्रो. चंद्रशेखर करीब 10 अज्ञात लोगों के साथ वहां पहुंचे।

थप्पड़, गाली-गलौज और रंगदारी मांगने का आरोप

सोनू निगम ने अपनी शिकायत में कहा कि जैसे ही विधायक पहुंचे, उन्होंने उसे थप्पड़ मारते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इस घटना के बाद वहां मौजूद मजदूरों में डर का माहौल बन गया और कई मजदूर काम छोड़कर भाग गए। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि विधायक के करीबी मुन्ना यादव ने प्रोजेक्ट मैनेजर से ‘रंगदारी’ की मांग की थी, जिससे मजदूर और ठेकेदारों में दहशत फैल गई।

कई धाराओं में केस दर्ज

कुछ दिन पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें विधायक मजदूर को थप्पड़ मारते दिखाई दे रहे थे। इसी वीडियो को आधार बनाते हुए और मजदूर की शिकायत पर सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि विधायक के खिलाफ BNS की कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि जांच जारी है और सभी पहलुओं पर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, अब तक विधायक की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

मामला गर्म, राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज

इस घटना ने मधेपुरा ही नहीं, पूरे बिहार में राजनीतिक गर्मी बढ़ा दी है। विपक्ष इसे ‘श्रमिकों के सम्मान पर हमला’ बता रहा है, जबकि प्रशासन पूरी घटना की जांच में जुटा है। आने वाले दिनों में इस केस में नए मोड़ आ सकते हैं।

Read Also: Bihar Politics: बिहार में बुलडोजर एक्शन शुरू, 400 माफिया और 1300 क्रिमिनल्स की संपत्ति होगी जब्त

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment