Bihar Politics: दूसरी बार बिहार के उपमुख्यमंत्री बनने वाले सम्राट चौधरी ने जब से गृह मंत्रालय अपने हाथ में लिया है, तब से लगातार वह कानून व्यवस्था को सही करने की बात कर रहे हैं और कई अपराधियों की लिस्ट बनाकर वो उन पर बड़ी कार्रवाई करने का ऐलान कर चुके हैं.
इस बीच देखा जाए तो भाजपा के एक नेता पर गोलियों से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है, जिसके बाद एक बार फिर बिहार की सुशासन सरकार पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं, जहां उसके दल के खुद के नेता बिहार में सुरक्षित नहीं है. यह पूरा मामला खगडि़या का है जहां भाजपा नेता को गोली मार दी गई. जख्मी हालत में नेता ने अपने घर पर फोन लगाकर इस बात की सूचना दी.
Bihar Politics: खगड़िया में भाजपा नेता पर हुई फायरिंग
हम यहां खगड़िया के गणगौर थाना क्षेत्र के लाभ गांव की बात कर रहे हैं जहां कुछ अज्ञात अपराधियों ने मिलकर बीजेपी नेता दिलीप कुमार पर फायरिंग कर दी. दिलीप कुमार की पत्नी द्वारा यह बताया गया कि उन्होंने अपनी पत्नी को फोन किया और फोन पर बस इतना कहा कि हमको कोई गोली मार दिया है.
यह पूरी घटना बिशनपुर मोड़ के पास त्रिभुवन टोला पुलिया पर हुई जहां बताया जा रहा है कि काम के सिलसिले में पहुंचे दिलीप कुमार पर अचानक अपराधियों ने हमला किया जिसमें से एक गोली उनके सीने के पास जाकर लगी है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
गंभीर है हालत
जैसे ही यह घटना हुई इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया. गोली लगने के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से भाजपा नेता को सदर अस्पताल खगड़िया पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें रेफर कर दिया है, जहां अभी दिलीप कुमार की हालत नाजुक बताई जा रही है.
आपको बता दें कि वह बीजेपी के पूर्व महामंत्री रह चुके हैं और वर्तमान में मंडल कर समिति सदस्य के पद पर कार्यरत है. इस पूरे मामले के बाद पुलिस जांच कर रही है जहां अपराधियों का की पहचान कर अपराधी की कार्रवाई करने की कोशिश में पुलिस जुटी हुई है.








