Bihar News: पटना के महुआबाग में बन रहे लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के नए आलीशान बंगले को लेकर बिहार की राजनीति में नया घमासान छिड़ गया है। इस बंगले का वीडियो बिहार बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है और इसके जरिए राजद पर करारा हमला बोला है। वीडियो वायरल होने के बाद पूरा मामला राजनीतिक तकरार का विषय बन गया है।
Bihar News: BJP का तंज—‘लालू का समाजवाद मतलब सिर्फ एक परिवार की लूट-खसोट’
बीजेपी ने अपने पोस्ट में लिखा कि लालू परिवार का ‘समाजवाद’ लूट और भ्रष्टाचार पर आधारित है। उन्होंने दावा किया कि पटना के बीचों-बीच बन रहा यह नया ‘महल’ इसी लूट की कमाई से खड़ा हुआ है। पोस्ट में महुआबाग वाले बंगले के निर्माण कार्य का वीडियो भी शेयर किया गया, जिसे लेकर बड़ी बहस छिड़ गई है।
संजय जायसवाल का आरोप—‘महुआबाग वाला बंगला भी घोटाले से निकलेगा’
बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने भी लालू परिवार को घेरते हुए कहा कि इस आलीशान बंगले का खर्च किस आय से पूरा हुआ है। उन्होंने कहा “लालू जी का कोई बिजनेस नहीं है।” “राबड़ी देवी का भी कोई बिजनेस नहीं है।” “तेजस्वी यादव 4.5 लाख रुपये में दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में चार मंजिला मकान खरीद लेते हैं।”
जायसवाल ने तंज कसते हुए कहा कि जब इनकम टैक्स रिटर्न फाइल होगा, तब सच सामने आएगा और यह बंगला भी किसी न किसी घोटाले से जुड़ा निकलेगा।
5 साल से निर्माणाधीन—अब लगभग तैयार लालू परिवार का नया घर
सूत्रों के अनुसार यह बंगला लगभग 2 बीघा इलाके में बना है और पिछले 5 सालों से इसका निर्माण कार्य चल रहा था। अब मुख्य भवन तैयार हो चुका है और फिलहाल इंटीरियर व फिनिशिंग का काम चल रहा है। उधर, राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास खाली करने का नोटिस मिल चुका है। ऐसी चर्चा है कि अगर राजद परिवार यह आवास खाली करता है, तो वे नए आवंटित मकान की बजाय सीधे महुआबाग वाले निजी बंगले में शिफ्ट हो सकते हैं।
क्या-क्या सुविधाएं होंगी महुआबाग वाले आलीशान बंगले में?
महुआबाग में तैयार यह बंगला लग्जरी सुविधाओं से लैस बताया जा रहा है। इसमें 8 से अधिक बड़े कमरे, विशाल डाइनिंग हॉल, बड़ा फैमिली लाउंज, पूजा घर, गेस्ट रूम, स्टाफ क्वार्टर और अतिरिक्त सर्वेंट रूम, मल्टी-व्हीकल पार्किंग, चारों ओर हरा-भरा गार्डन एरिया, 15 फीट ऊँची सुरक्षा दीवार, एक आधुनिक मीटिंग हॉल शामिल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार इस पूरे निर्माण की मॉनिटरिंग खुद लालू यादव ने की है। रविवार को भी वे अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ साइट पर पहुंचे और काम की समीक्षा की।
राजनीतिक विवाद क्यों बढ़ रहा है?
लालू परिवार हमेशा से विपक्ष के निशाने पर रहा है। सरकारी आवास खाली करने के नोटिस और निजी बंगले तैयार होने की टाइमिंग को लेकर सियासी तकरार और तेज हो गई है। बीजेपी इसे भ्रष्टाचार से जोड़ रही है जबकि राजद का कहना है कि यह पूरी तरह राजनीतिक हमला है।
फिलहाल आगे क्या?
अब सभी की नजर इस बात पर है कि राबड़ी देवी 10 सर्कुलर रोड का सरकारी आवास कब खाली करती हैं और क्या लालू परिवार वास्तव में महुआबाग के इस आलीशान बंगले में शिफ्ट होने जा रहा है।








