Bihar News: पेपर लीक पर अब कसा शिकंजा, सम्राट चौधरी ने तैयार किया नया एक्शन प्लान, EOU की परीक्षा शाखा 24×7 एक्टिव

On: Monday, December 8, 2025 10:22 PM
Bihar News

Bihar News: बिहार में लगातार सामने आ रही प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पत्र लीक और धांधली की घटनाओं को रोकने के लिए राज्य सरकार ने अब सख्त रुख अपना लिया है। उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री सम्राट चौधरी की समीक्षा बैठक के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की ‘परीक्षा शाखा’ को पूरी तरह सशक्त करने का बड़ा फैसला लिया है। अब यह शाखा 24×7 एक्टिव मोड में काम करेगी और परीक्षा माफिया पर कड़ी निगरानी रखेगी।

Bihar News: EOU की परीक्षा शाखा 24×7 मोड में, SP के नियंत्रण में ऑपरेशन

बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, EOU के अंतर्गत चल रही ‘परीक्षा शाखा’ अब पुलिस अधीक्षक (SP) के नियंत्रण में चौबीसों घंटे कार्य करेगी।
इसके लिए:

  • DySP स्तर के पर्यवेक्षण पदाधिकारी की नियुक्ति
  • अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती
  • हाई-टेक मॉनिटरिंग सिस्टम की शुरुआत

ये सभी कदम इसलिए उठाए गए हैं ताकि पेपर लीक में शामिल संगठित गिरोहों को जड़ से खत्म किया जा सके।

आगामी परीक्षाओं के लिए सख्त निगरानी

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा 14 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली प्रवर्तन अवर निरीक्षक (Enforcement SI) की मुख्य परीक्षा के मद्देनजर निगरानी और भी बढ़ा दी गई है। EOU की विशेष टीम परीक्षा केंद्रों, ऑनलाइन गतिविधियों और संदिग्ध नेटवर्क पर लगातार नजर रखेगी।

सूचना देने के लिए जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर और ईमेल

प्रश्न पत्र लीक या किसी भी प्रकार की धांधली से जुड़ी जानकारी देने के लिए सरकार ने पब्लिक हेल्पलाइन जारी की है।

📞 WhatsApp/Call नंबर: 9031829067
📧 Email: [email protected]

इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने या गलत सूचना देने वालों पर नजर रखने के लिए सोशल मीडिया मॉनिटरिंग यूनिट भी एक्टिव कर दी गई है।

पेपर लीक पर कठोर सजा

राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि पेपर लीक या परीक्षा में कदाचार करने वालों पर अब नए और कड़े कानूनों के तहत कार्रवाई होगी। The Public Examinations (Prevention of Unfair Means) Act, 2024 के अनुसार 10 साल तक की कैद और 1 करोड़ रुपये तक जुर्माना। इसके अलावा, भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 के तहत भी कड़े दंड लगाए जाएंगे।

सरकार का लक्ष्य: पारदर्शी परीक्षा और माफिया का सफाया

सरकार की मंशा स्पष्ट है —

  • बिहार की परीक्षा प्रणाली को पूरी तरह साफ और पारदर्शी बनाना
  • मेधावी छात्रों के भविष्य को सुरक्षित करना
  • पेपर लीक माफिया को खत्म करना

सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई जाएगी।

Read Also: Patna News: पटना में तेज रफ्तार कार का कोहराम, बेकाबू वाहन ने रौंदे 6 लोग, बुजुर्ग की मौत – CCTV फुटेज आया सामने

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment