Pawan Singh: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह अपने फिल्म और गानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं, पर इस वक्त उनके चर्चा में रहने की वजह कुछ और है. दरअसल हाल ही में बिश्नोई गैंग की तरफ से पवन सिंह को धमकी भरा मैसेज मिला जिसके बाद भोजपुरी इंडस्ट्री में एक अलग ही चर्चा शुरू हो गई है.
दरअसल बिग बॉस के फाइनल एपिसोड में शामिल होने को लेकर पवन सिंह को यह धमकी मिली है. इतना ही नहीं इस मामले में कई ऐसे चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. पवन सिंह को बिश्नोई गैंग की तरफ से जो धमकी मिली है, उसके बाद यह पूरा मामला हाई प्रोफाइल बन चुका है जिसे लेकर पुलिस और सुरक्षा एजेंसी जांच में जुटी हुई है.
इस वजह से मिली Pawan Singh को धमकी
इस पूरे मामले को लेकर पवन सिंह ने बताया है कि उन्हें जिस शख्स ने धमकी दी है, उस शख्स ने पवन सिंह को स्टेज पर चढ़ने से रोकने की बात भी कही है और साथ ही साथ भारी भरकम रकम की डिमांड की है. सिंगर को यह चेतावनी दी गई है कि अगर पैसे नहीं दिए या उनकी शर्तों का पालन नहीं किया गया तो इसके बदले उन्हें गंभीर परिणाम भुगतना पड़ सकता है.
आपको बता दें कि सलमान खान के शो बिग बॉस के फाइनल एपिसोड में शामिल होने के लिए जब पवन सिंह पहुंचने वाले थे उससे पहले उन्हें यह धमकी भरा मैसेज मिला है. इस पूरे मामले के बाद पवन सिंह और उनकी क्रू मेंबर्स की तरफ से मुंबई पुलिस के सामने इस मामले की एक औपचारिक और विस्तृत शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसके बाद पुलिस मामले में जुटी हुई है.
बढ़ाई गई पवन सिंह की सुरक्षा
इस पूरे मामले के बाद पुलिस ने पवन सिंह की सुरक्षा को और कड़ी कर दी है, ताकि उन पर किसी तरह की कोई मुसीबत ना आए. हालांकि इस बीच एक बार फिर से 1998 का काला हिरण शिकार मामला सामने आ गया है, जिसे लेकर बिश्नोई समाज काफी लंबे समय से सलमान खान को दोषी ठहरता रहा है और लगातार सलमान खान और उनसे जुड़े लोगों को धमकियां मिलती रही है.








