Patna News: रॉन्ग साइड से आ रही SI की गाड़ी रोककर महिला भड़की, सड़क पर 30 मिनट तक हंगामा, थाने में समझाइश के बाद मामला शांत

On: Tuesday, December 9, 2025 8:19 PM
Patna News

Patna News: पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित डाकबंगला चौराहे पर मंगलवार को ट्रैफिक नियमों को लेकर भारी हंगामा देखने को मिला। एक महिला ने रॉन्ग साइड से आ रही कोतवाली पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी को रोक लिया। गाड़ी में SI कुमारी पल्लवी मौजूद थीं। महिला ने पुलिस वाहन के गलत दिशा से आने पर कड़ी नाराजगी जताई और मौके पर ही अपनी गाड़ी रोककर सवाल खड़े कर दिए।

कुछ ही देर में महिला और SI पल्लवी के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई, जिसे देखने के लिए आसपास की भीड़ जमा हो गई। करीब 30 मिनट तक दोनों के बीच सड़क पर हॉट टॉक जारी रही।

Patna News: “अगर आम आदमी यही करता तो कार्रवाई होती” — महिला का सवाल

महिला लगातार पूछती रही कि क्या पुलिस प्रशासन होने का मतलब यह है कि नियम तोड़े जाएं? अगर रॉन्ग साइड से आने के कारण हादसा हो जाता, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता? महिला का आरोप था कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन आम लोगों के लिए बड़ा अपराध बन जाता है, लेकिन पुलिस खुद नियम तोड़ती है। वहीं SI पल्लवी भी अपनी सफाई देती रहीं और अपनी बात पर अड़ी रहीं, जिसके चलते विवाद और भड़क गया।

भीड़ बढ़ने पर पुलिस ने लिया कंट्रोल

सड़क पर भीड़ बढ़ती देख मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने हालात संभाले। महिला और SI दोनों को कोतवाली थाने ले जाया गया, जहां अधिकारियों ने दोनों पक्षों से बात की।

Read Also: Pawan Singh: तो इस वजह से मिली पवन सिंह को धमकी, सामने आई बड़ी सच्चाई

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment