Maner Nagar Nigam में घटिया PCC रोड निर्माण का मामला, 20 दिन में ही उखड़ने लगा 14 लाख का सड़क

On: Tuesday, December 9, 2025 9:18 PM
Maner Nagar Nigam

Maner Nagar Nigam: राजधानी पटना के मनेर नगर निगम क्षेत्र में घटिया निर्माण कार्य का एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां नगर निगम द्वारा बनवाया गया PCC रोड मात्र 20 दिनों में ही टूटने और उखड़ने लगा, जिससे स्थानीय लोगों में गुस्सा और निराशा है। सड़क की गुणवत्ता और निर्माण में हुई अनियमितताओं पर अब सवाल उठने लगे हैं।

Maner Nagar Nigam: 20 दिन में ही रोड टूटा, भारी अनियमितता का आरोप

जानकारी के अनुसार, मनेर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 में करीब 300 मीटर लंबा PCC रोड बनाया गया था। इस सड़क की कुल लागत 14 से 15 लाख रुपये बताई जा रही है। लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदार ने सड़क में गुणवत्ताहीन सामग्री का इस्तेमाल किया तथा सिर्फ 2 से 3 इंच की ढलाई कर दी।

इतनी कम मोटाई में PCC रोड का बनना न सिर्फ नियमों के खिलाफ है, बल्कि यह सड़क की मजबूती पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है। भारी वाहनों और बारिश का दबाव झेल न पाने के कारण सड़क की ऊपरी परत मात्र 20 दिनों में ही फटने और सड़क पर गड्ढे होने लगी।

स्थानीय लोगों में नाराजगी, जांच की मांग तेज

रोड के खराब होने से आसपास के लोगों में रोष है। उनका कहना है कि लाखों रुपये खर्च कर भी उन्हें अच्छी सड़क नहीं मिल पा रही। लोगों ने नगर निगम प्रशासन और जिला स्तरीय इंजीनियरिंग विभाग से निर्माण कार्य की जांच कराने और जिम्मेदार ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है।

स्थानीय लोगों का कहना है अगर 2–3 इंच की ढलाई होगी तो सड़क टिकेगी कैसे? 14–15 लाख की लागत में बनने वाली सड़क इतनी जल्दी खराब कैसे हो सकती है? नगर निगम और इंजीनियर किस तरह निरीक्षण कर रहे हैं?

नगर निगम पर सवाल, ठेकेदार की भूमिका संदिग्ध

मामले में नगर निगम की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्नचिह्न लगा है। सड़क निर्माण के दौरान नगर निगम इंजीनियरों को नियमित निरीक्षण करना चाहिए, लेकिन सड़क की स्थिति देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि निर्माण की गुणवत्ता की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

फिलहाल नगर निगम की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन लगातार बढ़ते जनदबाव को देखते हुए उम्मीद है कि जल्द ही इस घटिया निर्माण पर तकनीकी जांच, स्पॉट निरीक्षण और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की पहल की जाएगी।

Read Also: Patna News: रॉन्ग साइड से आ रही SI की गाड़ी रोककर महिला भड़की, सड़क पर 30 मिनट तक हंगामा, थाने में समझाइश के बाद मामला शांत

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment