Patna School Timing: बिहार की राजधानी पटना में बढ़ते ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा अब स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. छोटे स्कूली बच्चों को ठंड के प्रभाव से बचाने के लिए प्रशासन द्वारा यह फैसला लिया गया है. हालांकि प्री बोर्ड और बोर्ड की परीक्षाओं से जुड़ी 9वीं से 12वीं तक की क्लास सामान्य रूप से चलेगी. इसके समय में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा. प्रशासन के इस फैसले के बाद अब विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति बढ़ेगी और उन्हें बढ़ती ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी.
Patna School Timing: बदली गई स्कूल की टाइमिंग
जिला प्रशासन के आदेश के मुताबिक आज से 18 दिसंबर तक प्री स्कूल, आंगनबाड़ी और कक्षा आठ तक के समय में बदलाव हुआ है. सुबह 8:30 से पहले और शाम के 4:30 के बाद क्लास नहीं चलेगी. विद्यालय चाहे निजी हो या सरकारी निर्धारित किए गए समय के अनुसार किसी तरह की कोई शैक्षणिक गतिविधि होगी.
निर्देश के अनुसार स्कूल प्रबंधन को समय सारणी पुनः निर्धारित करनी होगी. आपको बता दें कि बच्चों की तकलीफ को समझते हुए जिलाधिकारी डॉक्टर त्याग राजन एसएम ने जो निर्देश दिया है, उससे बच्चे काफी ज्यादा खुश है.
Read Also: Bihar HIV Cases: बिहार में बढ़ रहा एड्स का संकट, गांव से शहर तक फैल रहा संक्रमण, जानें कारण और बचाव








