Bihar AQI: दिल्ली छोड़िए अब बिहार की हवा ने भी फैलाना शुरु कर दिया जहर, हाजीपुर की हवा सबसे खतरनाक

On: Thursday, December 11, 2025 5:47 PM
Bihar AQI

Bihar AQI: देश के अलग-अलग हिस्से में देखा जाए तो सर्दी के मौसम आते ही हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होने लगी है. काफी लंबे समय से दिल्ली इसके लिए चर्चा में छाया हुआ था, जहां दिल्ली के कई इलाकों में लगातार एक्यूआई 300 के पार हो चुका है, लेकिन बिहार में अगर हवा की गुणवत्ता देखा जाए तो यहां कई ऐसे शहर है जिन्होंने दिल्ली को भी पीछे छोड़ दिया है, जहां सांस लेना अब जहर पीने के बराबर हो चुका है.

इसी बीच बिहार का हाजीपुर शहर वायु प्रदूषण के नाम पर एक नया रिकॉर्ड बनाता नजर आ रहा है, जहां की हवा में सांस लेना अब मुश्किल हो चुका है.

Bihar AQI: जहरीली हुई बिहार की हवा

जैसे-जैसे बिहार में सर्दी बढ़ रही है, यहां की हवा और भी ज्यादा जहरीली होती जा रही है. बिहार का एक्यूआई 269 पार पहुंच गया है. वही दिल्ली का एक्यूआई 254 है वहीं राजधानी पटना का एक्यूआई 394 दर्ज किया गया है और यह भी एक खतरनाक श्रेणी से गुजर रहा है. बिहार में लगातार कई हिस्से में तापमान में गिरावट नजर आ रही है, जिस कारण ट्रेन, गाड़ी और फ्लाइट सबकी रफ्तार धीमी हो गई है और यातायात पर इसका असर पड़ता नजर आ रहा है.

इससे ज्यादा परेशानी लोगों को वायु प्रदूषण से हो रही है. माना जा रहा है ठंड बढ़ने के साथ लोगों को और भी ज्यादा परेशानी हो सकती है.

हाजीपुर की हवा सबसे खतरनाक

वायु प्रदूषण के मामले में बिहार के हाजीपुर ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं जो देश के 10 सबसे प्रदूषित शहर की लिस्ट में शामिल हो चुका है. आप इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि हाजीपुर में आज का एक्यूआई 617 दर्ज किया गया है, जो सबसे खतरनाक श्रेणी माना जाता है. हाजीपुर में एक तरफ लोग शीत लहर से परेशान है, वहीं दूसरी ओर वायु प्रदूषण ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.

Read Also: Anant Singh: अनंत सिंह से छीना जा रहा आलीशान बंगला, गाय- घोड़े और 8- 10 गाड़ियों की नए आवास में नहीं है व्यवस्था

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment