Raid In Patna: पटना में इस वक्त देखा जाए तो छापेमारी का दौर जारी है. शुक्रवार को सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के विकास पदाधिकारी भावेश कुमार सिंह के 6 ठिकानों पर ईओयू ने छापेमारी की जहां पटना में चार और गोपालगंज में दो जगह पर छापेमारी के दौरान जो मिला उसे देखकर हर किसी के होश उड़ गए. भावेश कुमार सिंह के सभी ठिकानों पर कैश, ज्वैलरी के साथ कीमती चीजे बरामद की गई. भावेश कुमार का पैतृक घर गोपालगंज में है जहां उनके नाम से एक पेट्रोल पंप भी है. वहां भी ईओयू की टीम ने छापेमारी की.
Raid In Patna: छापेमारी में कैश- ज्वैलरी बरामद
छापेमारी के दौरान को-ऑपरेटिव बैंक के विकास पदाधिकारी भावेश कुमार सिंह के राइस मिल से 40 लाख कैश बरामद हुआ. वहीं उनके पटना वाले घर से भारी मात्रा में कैश और ज्वेलरी जब्त की गई. फिलहाल इस रेड के बाद अधिकारी से पूछताछ की जा रही है. सुबह 9:00 बजे एक साथ बैंक अधिकारी के 6 ठिकानों पर यह कार्रवाई की गई और जब पटना में कार्रवाई हुई तो उस दौरान अधिकारी अपने घर पर मौजूद थे. जब नौकर ने दरवाजा खोला तो एक साथ इतने अधिकारियों को देखकर हर कोई चौंक गए.
पूछताछ में कुछ भी बताने से किया इनकार
जब ईओयू की टीम ने भावेश से पूछताछ की तो सबसे पहले उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. इसके बाद टीम ने अपना सर्च ऑपरेशन शुरू किया और घर का कोना-कोना छान मारा. छापेमारी के दौरान बैंक अधिकारी के घर से भारी मात्रा में कैश और ज्वेलरी के अलावा जमीन के पेपर और महंगी घड़ियां अलमारी से निकली.








