Maner News: मनेर में अवैध बालू खनन पर बड़ी कार्रवाई, गुप्त सूचना के आधार पर 2 नाव के साथ 7 गिरफ्तार

On: Friday, December 12, 2025 8:58 PM
Maner News

Maner News: बिहार में एक बार फिर नीतिश सरकार बनने के बाद अवैध बालू खनन पर एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई होती नजर आ रही है. पुलिस और माइनिंग विभाग लगातार ऐसे मामलों पर एक्शन ले रही है. इसी कड़ी में देखा जाए तो दानापुर में पटना पुलिस और माइनिंग पुलिस विभाग की टीम ने एक बहुत बड़ी कार्रवाई की है. माइनिंग विभाग की एक टीम ने अवैध बालू से लदे दो नाव को जब्त किया है. दरअसल यह पूरी कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है.

Maner News: मनेर में अवैध बालू खनन पर बड़ी कार्रवाई

अनुमंडल पदाधिकारी दिव्य शक्ति और जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है. ये मामला मनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गंगा नदी घाट का है, जहां इस कार्रवाई के दौरान सात बालू माफिया को गिरफ्तार किया गया है. देर रात गंगा नदी में हुई इस छापेमारी के दौरान कई नाव और बालू माफिया अधिकारी को देखकर वहां नौ दो ग्यारह हो गए जिनके खिलाफ कारवाई जा रही है.

पुलिस भले ही लाख दावा करे लेकिन बालू माफिया उनकी आंखों में धूल झोंक कर इस तरह इन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और गंगा नदी में बढ़ते अवैध बालू खनन पर इसी तरह के कार्रवाई होगी.

अवैध भालू खनन पर विजय सिंहा है सख्त

बिहार में जब से विजय सिंहा ने मंत्री पद की शपथ ली है, तब से लगातार वह अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं. साथ ही साथ उन्होंने सभी पुलिस और संबंधित पदाधिकारी को भी यह चेतावनी दे दी है कि अपने-अपने क्षेत्र में अवैध बालू खनन के खिलाफ लगाम टाइट की जाए.

इसके बावजूद भी पटना के ग्रामीण इलाके जैसे बिहटा, मनेर, दानापुर सहित कई ऐसे इलाके हैं जो बालू माफियाओं का एक सुरक्षित क्षेत्र है जहां पर रात के अंधेरे में गंगा नदी में नाव छोड़कर अवैध बालू खनन की जाती है. इन बालू को दूसरे राज्य में ले जाकर ऊंचे दामों में बेचा जाता है.

Read Also: Bihar Ration Card: बिहार में राशन कार्ड से कटेंगे 54 लाख लोगों के नाम, अभी चेक करें लिस्ट में कहीं आप तो नहीं शामिल

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment