Bhai Virendra: भाई वीरेंद्र की बढी़ मुश्किले, पंचायत सचिव को धमकी देने के मामले में 50 पन्नों की चार्जशीट दाखिल

On: Friday, December 12, 2025 9:22 PM
RJD MLA Bhai Virendra

RJD MLA Bhai Virendra: मनेर के विधायक भाई वीरेंद्र जो अक्सर अपने बेबाकी के लिए चर्चा में छाए रहते हैं, उन्होंने कुछ समय पहले पंचायत सचिव को फोन पर धमकी भरे लहजे में काफी कुछ कहा था, जिसे लेकर अब उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. राजद विधायक भाई वीरेंद्र को पंचायत सचिव को धमकाना अब महंगा पड़ता नजर आ रहा है जिनके खिलाफ 50 पन्नो की चार्ज शीट दाखिल की गई है.

इस चार्ज शीट में पंचायत सचिव संदीप कुमार को कथित दिए गए धमकी भरे कॉल और अपशब्द बातचीत का पूरा विवरण शामिल है. जांच में भाई वीरेंद्र के खिलाफ जो आरोप लगाए गए हैं, उसे पुलिस ने सही पाया है.

Bhai Virendra: पंचायत सचिव को धमकाना पड़ा महंगा

मनेर विधायक फिलहाल बॉन्ड भरकर बाहर है. दरअसल एससी- एसटी थाने में नोटिस मिलने के बाद भाई वीरेंद्र थाने पहुंच गए थे जहां पर उनसे बंद पत्र भरवारा गया था. इस पूरे मामले की जांच एक महिला पुलिस पदाधिकारी द्वारा किया जा रहा था, जिनकी रिपोर्ट में यह स्पष्ट रूप से बताया गया है कि विधायक की ओर से पुलिस जांच में अपेक्षित सहयोग नहीं मिला.

सबूत के तौर पर पुलिस ने पंचायत सचिव के बयान, कॉल रिकॉर्डिंग और गवाहों के बयान कोर्ट में प्रस्तुत किए हैं. दरअसल यह पूरा मामला 28 जुलाई का है जब एक मामले में भाई वीरेंद्र ने पंचायत सचिव को फोन लगाकर कई तरह के अपशब्द और धमकी भरे लहजे का इस्तेमाल किया.

बढ़ सकती है भाई वीरेंद्र की मुश्किलें

जिन धाराओं में पटना पुलिस ने भाई वीरेंद्र के खिलाफ केस दर्ज किया है, अगर सिविल कोर्ट में यह सारी बातें साबित हो जाती है तो उसके बाद भाई वीरेंद्र की मुश्किलें बढ़ सकती है. यह कोई पहली बार नहीं है. इससे पहले भी भाई वीरेंद्र को कई विवादों में उलझते हुए देखा गए जा चुका है जो अक्सर अपशब्द का इस्तेमाल करते हैं.

Read Also: Raid In Patna: सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अधिकारी के 6 ठिकानों पर पुलिस की रेड, 40 लाख कैश- ज्वेलरी और जमीन के पेपर बरामद

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment