Mahila Rojgar Yojana: 10 हजार के बाद अब महिलाओं को मिलेंगे 2 लाख, 31 दिसंबर तक करें आवेदन

On: Sunday, December 21, 2025 2:42 PM
Mahila Rojgar Yojana

Mahila Rojgar Yojana: बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत लाखों- करोड़ों महिलाओं को ₹10000 की सहायता राशि मिल रही है. सरकार के इस पहल के पीछे सबसे बड़ा मकसद है कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाए और वह आत्मनिर्भर हो. इस योजना के तहत स्वरोजगार के लिए महिलाओं को 10000 रुपए की सहायता राशि दी गई है जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 तक तय की गई है.

शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्र की महिलाओं को इस योजना के लिए आवेदन का पात्र बनाया गया है, जहां तय समय के अंदर ही आवेदन करने वाली महिलाएं इस योजना का लाभ उठाएंगी, क्योंकि अब जिन महिलाओं को ₹10000 मिले हैं उनके 2 लाख मिलने की बारी आ चुकी है.

Mahila Rojgar Yojana: 10000 के बाद अब मिलेंगे 2 लाख

महिला रोजगार योजना के तहत बिहार के लगभग 1 करोड़ 56 लाख महिलाओं को 10000 रुपए की सहायता राशि भेजी जा चुकी है जहां महिलाओं ने छोटे स्तर पर व्यापार या रोजगार शुरू करके अपनी एक अलग राह बनाई है और आत्मनिर्भरता की ओर एक नया कदम उठाया है. शुरुआती सहायता राशि के बाद अब महिलाओं को अतिरिक्त ₹200000 की आर्थिक मदद सरकार द्वारा दी जाएगी लेकिन यह राशि एक मुश्त नहीं होगी.

यह दावा किया जा रहा है कि यह रकम किस्तों में दी जाएगी. जिन महिलाओं ने रोजगार शुरू किया है, उनके कामकाज की प्रगति की जांच के बाद ही उन्हें अगली किस्त जारी की जाएगी, ताकि राशि का सही उपयोग हो.

शहरी महिलाएं भी कर सकती है आवेदन

ग्रामीण क्षेत्र में जो महिलाएं जीविका से जुड़ी हुई है, वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है. वहीं शहरी इलाकों में वह महिलाएं जो स्वयं सहायता समूह से नहीं जुड़ी है वे जीविका के आधिकारिक वेबसाइट www.brlps.in पर जाकर आवेदन कर सकती है. आवेदन की प्रक्रिया बहुत ही आसान है ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सके.

इस योजना के तहत सरकार महिलाओं को आर्थिक सहायता के साथ-साथ रोजगार से जुड़ी ट्रेनिंग भी देने की तैयारी कर रही है. इसके लिए एक विशेष मॉडल तैयार किया जा रहा है ताकि आगे चलकर महिलाएं सही रोजगार का चुनाव कर सके.

Read Also: Rajyasabha Chunav 2026: बिहार में अब राज्यसभा चुनाव की तैयारी शुरू, राजद के लिए सारे दरवाजे बंद; एनडीए के पास है खुला मौका

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment