Bihar News: डॉ. (प्रो.) एन.के. झा बने इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, बिहार के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि

On: Saturday, December 27, 2025 12:09 AM
Bihar News

Bihar News: के तहत पटना विश्वविद्यालय और बिहार के लिए गर्व की खबर सामने आई है। पटना विश्वविद्यालय के अप्लाइड इकोनॉमिक्स एंड कॉमर्स विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. (प्रो.) एन.के. झा को इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन (Indian Commerce Association – ICA) का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (Vice President) निर्वाचित किया गया है। यह चुनाव कर्नाटक की प्रतिष्ठित गार्डन सिटी यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु में आयोजित 76वें ऑल इंडिया कॉमर्स कॉन्फ्रेंस के दौरान संपन्न हुआ।

Bihar News: पूर्वोत्तर जोन से पहली बार सेंट्रल पैनल में जीत

डॉ. एन.के. झा की यह जीत इसलिए भी ऐतिहासिक मानी जा रही है क्योंकि वे आईसीए के पूर्वोत्तर जोन से चुने गए हैं। यह जोन देश का सबसे बड़ा जोन है, जिसमें भारत के लगभग आधे राज्य शामिल हैं। इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन के 75 वर्षों के इतिहास में पहली बार पूर्वोत्तर जोन से किसी प्रतिनिधि ने सेंट्रल पैनल में राष्ट्रीय स्तर का पद हासिल किया है। डॉ. झा का कार्यकाल अगले तीन वर्षों तक रहेगा।

लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जीत

डॉ. (प्रो.) एन.के. झा ने इस चुनाव में अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय स्तर पर शानदार जीत दर्ज की है। इससे पहले वे वर्ष 2022 में महाराष्ट्र के औरंगाबाद में आयोजित 73वें ऑल इंडिया कॉमर्स कॉन्फ्रेंस में ज्वाइंट सेक्रेटरी चुने गए थे। वे इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन के इतिहास में ऐसे पहले व्यक्ति बन गए हैं जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर लगातार दो बार भारी बहुमत से जीत दर्ज की है।

713 में से 457 वोट, देशभर से मिला समर्थन

इस चुनाव में कुल 713 मत डाले गए, जिनमें से डॉ. झा को 457 मत प्राप्त हुए। यह आंकड़ा देशभर के शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं और अकादमिक जगत में उनके प्रति गहरे विश्वास और सम्मान को दर्शाता है। अपने लंबे शैक्षणिक और प्रशासनिक करियर में डॉ. झा पटना विश्वविद्यालय में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन कर चुके हैं और शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है।

जिम्मेदारी को लेकर क्या बोले डॉ. एन.के. झा

अपनी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. झा ने कहा कि “इस बार की जिम्मेदारी पहले से कहीं अधिक बड़ी है। मैं पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ इस दायित्व को निभाने का प्रयास करूंगा और इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन के उद्देश्यों को नई दिशा देने का काम करूंगा।”

देशभर से मिल रही बधाइयाँ

डॉ. एन.के. झा की इस उपलब्धि से न केवल पटना विश्वविद्यालय बल्कि पूरे बिहार में खुशी और गर्व का माहौल है। देश के विभिन्न राज्यों से शिक्षाविदों, शोधार्थियों और सामाजिक-शैक्षणिक संगठनों ने उन्हें बधाइयाँ दी हैं।

इस अवसर पर प्रसिद्ध लेखक और ब्रिटिश लिंगुआ के संस्थापक बीरबल झा ने भी उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डॉ. एन.के. झा की यह उपलब्धि बिहार और देश के अकादमिक जगत के लिए प्रेरणास्रोत है और उनके नेतृत्व में आईसीए शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा।

Read Also: RamKripal Yadav: आरोप साबित होने पर इस्तीफा दे दूंगा.., राजद के खाद की कालाबाजारी आरोप पर बोले रामकृपाल यादव

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment