Bihar Weather: बीते कई दिनों से बिहार में लोगों को सर्दी से राहत मिलती नजर आ रही है, जहां दिन में अच्छी धूप निकलने के बाद ठंड का असर कम होता दिख रहा है. हालांकि सुबह- शाम अभी भी कनकनी का अनुभव हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक कड़ाके की ठंड के वापसी के संकेत तो नहीं है, लेकिन सुबह और शाम इसी तरह ठंडी हवा और कोहरे का पहरा देखने को मिलेगा. छोटे बच्चों के स्कूल जो काफी लंबे समय से ठंड के कारण बंद चल रहे थे, अब उसे भी खोल दिया गया है. हालांकि इसके बावजूद भी आपको सावधानी बरतनी की जरूरत है.
Bihar Weather: मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो-तीन दिनों के दौरान बिहार के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में किसी तरह का कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. ऐसा ही हाल न्यूनतम तापमान को लेकर भी देखा जा सकता है. मौसम विभाग ने इस वक्त पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही साथ वाहन से यात्रा करने वाले लोगों को सावधानी बरतने की भी सलाह दी है. सुबह के समय में कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम रहने की संभावना है.
जाने अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम?
बिहार के ज्यादातर हिस्सों में देखा जाए तो इस वक्त मौसम शुष्क बना हुआ है लेकिन लोगों को ठंड का अनुभव हो रहा है. राजधानी पटना की बात करें तो 24 घंटे के अंदर न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट नजर आई. वही अधिकतम तापमान पहले के मुकाबले स्थिर बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 7 दिनों तक बिहार में मौसम शुष्क बना रहेगा और बारिश को लेकर किसी तरह की कोई संभावना नहीं है.
हालांकि बिहार के कुछ इलाकों में हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है. वही दिन में मौसम साफ रहेगा. 18 जनवरी के आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना मौसम वैज्ञानिकों ने जाहिर की है जिसकेे असर से कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखी जा सकती है. वही 20 जनवरी के बाद ठंड का एक बार फिर सख्त रूप देखा जा सकता है जिससे न्यूनतम तापमान में फिर गिरावट नजर आएगी.








