Bihar Bhawan: मुंबई में बनेगा 178 कमरों वाला ‘बिहार भवन’ 30 मंजिला इमारत के लिए 314 करोड़ की मंजूरी

Bihar Bhawan In Mumbai: मुंबई में बिहार भवन का निर्माण करने की तैयारी तेज हो चुकी है, जहां इस बारे ... Read more

On: Friday, January 16, 2026 4:13 PM
Bihar Bhawan In Mumbai

Bihar Bhawan In Mumbai: मुंबई में बिहार भवन का निर्माण करने की तैयारी तेज हो चुकी है, जहां इस बारे में जानकारी देते हुए भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने बताया कि मुंबई की एलिफिंस्टन एस्टेट में बिहार भवन के निर्माण करने की योजना बनाई गई है. यह भवन कई आधुनिक सुविधाओं के साथ 30 मंजिला होगा, जिसे राज्य कैबिनेट की बैठक में 314 करोड़ 20 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति मिली. बिहार की प्रगति एवं जन कल्याण के क्षेत्र में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

Bihar Bhawan: बिहार के कैंसर मरीजों को मिलेगी सुविधा

मुंबई में बनने जा रहे बिहार भवन में खास तौर पर बिहार से कैंसर का इलाज करने के लिए मुंबई आने वाले लोगों के रहने की व्यवस्था की जाएगी. बिहार भवन में सरकारी कार्य और बैठक की सुविधा भी होगी. यानी कि इसे इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि यहां पर मीटिंग, सरकारी काम और रहने की सुविधा होगी. इसे कम पैसे में सुरक्षित और आरामदायक बनाने की कोशिश की जा रही है, जो आम बिहार के लोगों के लिए बहुत बड़ी सुविधा होगी.

बिहार भवन में होगें 178 कमरे

मुंबई में बनने वाले अगर बिहार भवन की खासियत पर चर्चा करें तो यह 0.68 एकड़ में बनाया जाएगा, जिसमें कुल 178 कमरे होंगे. इसमें मरीज के साथ-साथ परिजनों के लिए भी 240 बेड की क्षमता वाला डोरमेट्री होगा. इसके अलावा 200 से भी ज्यादा गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है. साथ ही साथ एक बड़ा कॉन्फ्रेंस हाँल होगा जिसमें 72 लोग बैठ सकते हैं. इसे और भी ज्यादा आकर्षित बनाने के लिए कैफेटेरिया, मेडिकल रूम समेत कई अन्य जरूरी सुविधाएं भी इसमें जोड़ी जाएंगी.

Read Also: Maner Encounter: मनेर में सोना कारोबारी पर फायरिंग करने वाले कुख्यात नीतीश का एनकाउंटर, पुलिस ने दौडा़कर मारी गोली

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment