IRCTC Scam: IRCTC घोटाले में फंसने के बाद राबड़ी देवी ने हाई कोर्ट का खटखटाया दरवाजा,अदालत ने सीबीआई से मांगा जवाब

IRCTC Scam: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और लालू यादव सहित 41 लोगों पर आईआरसीटीसी घोटाले मामले में आरोप ... Read more

On: Friday, January 16, 2026 8:43 PM
IRCTC Scam

IRCTC Scam: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और लालू यादव सहित 41 लोगों पर आईआरसीटीसी घोटाले मामले में आरोप तय है. इस पूरे मामले पर राबड़ी देवी द्वारा दायर याचिका पर शुक्रवार को नोटिस जारी किया गया जहां अब अदालत द्वारा सीबीआई से जवाब मांगा गया है.

इस पूरे मामले की अगली सुनवाई 20 तारीख को तय की गई है. दरअसल राबड़ी देवी ने अपने खिलाफ तय किए गए आरोपों को चुनौती दी है. उनका कहना है कि उनके ऊपर जो आरोप लगे हैं वह कानूनन गलत है और इन आरोपों के समर्थन में कोई ठोस सुबूत मौजूद नहीं है.

IRCTC Scam: कोर्ट ने सीबीआई को भेजा नोटिस

इस पूरे मामले पर कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है और यह स्पष्ट किया है कि अगली सुनवाई में सभी पक्षों की दलीलों को सुना जाएगा. आपको बता दें कि सीबीआई की चार्ज शीट में लालू यादव, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी समेत कई अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है जहां 13 अक्टूबर को दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में लालू यादव सहित कई लोगों पर भ्रष्टाचार और आपराधिक साजिश के आरोप तय किए थे.

20 जनवरी को होगी अगली सुनवाई

ये पूरा मामला उस वक्त का है जब लालू प्रसाद यादव केंद्र में रेल मंत्री थे. इस पद पर रहते हुए उनसे जुड़े अनियमितताओं को लेकर जब सीबीआई ने जांच की तो लालू प्रसाद यादव के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी और परिवार के अन्य सदस्य दोषी पाए गए.

ऐसे में दिल्ली हाईकोर्ट में राबड़ी देवी की याचिका पर जो 20 जनवरी को सुनवाई होनी है, उस पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई है, जहां यह तय होगा कि लालू परिवार के खिलाफ लगाए गए आरोप आगे कायम रहेंगे या नहीं. आईआरसीटीसी घोटाला में आरोप तय करने के आदेश को लालू यादव भी दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दे चुके हैं.

Read Also: Rohini Acharya: ‘पहले गिद्धों को ठिकाने लगाओ’, तेजस्वी की बैठक पर बहन रोहिणी ने फिर कसा तंज

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment