Nitin Nabin BJP President: आज से वो मेरे बॉस; मैं बस एक कार्यकर्ता, नितिन नबीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बोले पीएम मोदी

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर नितिन नबीन को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने उन्हें अपना बॉस और अपने आप को महज एक कार्यकर्ता बताया है.

On: Tuesday, January 20, 2026 4:29 PM
Nitin Nabin BJP President

Nitin Nabin BJP President; PM Modi: बिहार के नितिन नबीन भारतीय जनता पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं जिसे लेकर इस वक्त पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल है. बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने इस जिम्मेदारी को संभालने के बाद नितिन नबीन को बधाई दी है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और निवर्तमान अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में नितिन नबीन ने ये जिम्मेदारी संभाली.

पीएम मोदी ने इस मौके पर नितिन नबीन को बधाई देते हुए एक बहुत बड़ी बात कह दी जो एक प्रधानमंत्री के रूप में काफी कम ही देखने और सुनने को मिलता है. यही वजह है कि पीएम मोदी द्वारा कही गई बात को लेकर तेजी से चर्चा चल रही है.

Nitin Nabin BJP President: नितिन नबीन को पीएम मोदी ने बताया अपना बॉस

नितिन नबीन को बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर पीएम मोदी ने इसे पार्टी के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि बताई है और कहां है कि पिछले कई महीनो से संगठन पर्व के तहत पार्टी की सबसे छोटी इकाई से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव तक पूरी प्रक्रिया लोकतांत्रिक तरीके से और बीजेपी के संविधान की भावना के अनुरूप चली, जिसका आज विधिवत समापन हुआ.

बीजेपी का फोकस जितना संगठन के विस्तार पर है, उतनी ही प्राथमिकता कार्यकर्ताओं के निर्माण को भी दी जाती है. पीएम मोदी ने कहा भले ही वह देश के प्रधानमंत्री है और लंबे समय से सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं लेकिन उनके लिए यह सबसे बड़ा गर्व का पल है कि वह बीजेपी के कार्यकर्ता है. इतना ही नहीं उन्होंने खुद को एक कार्य कर्ता और नितिन नबीन को अपना बॉस भी बताया है.

आने वाले 25 साल है खास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21वीं सदी के महत्व पर जोर देते हुए आने वाले 25 साल को बेहद ही खास बताया है. उनका मानना है कि ये वही समय होगा जिसमें विकसित भारत का निर्माण होना है. ऐसे में नीतीन नबीन बीजेपी की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए एक सही और बेहतरीन चेहरा होंगे. पीएम मोदी ने कहा नितिन नबीन ने देश में बड़े आर्थिक, सामाजिक और तकनीकी बदलाव को करीब से देखा है. यही वजह है कि उन्हे यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा के अध्यक्ष भले ही बदलते हैं, लेकिन आदर्श कभी नहीं बदलते.

Read Also: NEET Student Rape: छात्रा के मोबाइल- डायरी से होगा खुलासा, चैट और सीसीटीवी फुटेज से भी खुलेंगे राज

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment