Bihar Weather Today: बीते कई दिनों से बिहार में अच्छी धूप के कारण तापमान में हल्की बढ़ोतरी नजर आई लेकिन अब फिर से पछुआ हवाओं ने बिहार के मौसम को ठंडा कर दिया है. मौसम विभाग ने इस वक्त उत्तर और पश्चिम भारत समेत हिमालयी राज्यों में अगले दो से तीन दिनों तक हिमपात और मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना जाहिर की है. भले ही लोगों को घने कोहरे से राहत मिलेगी लेकिन हिमपात के कारण ठंड का असर और तेजी से बढ़ सकता है.
Bihar Weather Today: बिहार में बदला मौसम
लगातार धूप खिलने के बाद अब बिहार के अधिकांश हिस्सों में पछुआ हवा के कारण तापमान में गिरावट नजर आ रही है. अगर इसी तरह मौसम में बदलाव रहा तो रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज हो सकती है, जिससे सुबह और शाम के समय लोगों को ज्यादा ठंड का अनुभव होगा. वही दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है.
पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में लगातार तीन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं जिसका असर बिहार के मैदानी इलाकों पर देखने को मिल रहा है, जिसके कारण बिहार सहित हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और कई पूर्वोत्तर राज्यों में हिमपात हो सकता है.
जाने कैसा रहेगा आज का मौसम?
राजधानी पटना के अगर मौसम की बात करें तो आसमान साफ रहेगा और धूप खिलने की संभावना है, लेकिन तेज पछुआ हवा का कहर जारी रहेगा जिस कारण सुबह और शाम ठिठुरन महसूस होगी. मंगलवार की सुबह पटना में हल्के बादल दिखे जिस कारण अधिकतम तापमान में 0.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 2.2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई. बिहार के अधिकांश हिस्सों में कम विजिबिलिटी होने के कारण यातायात बाधित रहा लेकिन मौसम विभाग ने यह बताया है कि आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट नजर आ सकती है.
Read Also: Patna School Time Changed: ठंड के कारण बदली पटना के स्कूल की टाइमिंग, डीएम ने जारी किया आदेश








