Bihar Ration Card: राशन कार्ड धारकों के लिए अब एक बहुत बड़ी जानकारी सामने आई है जहां बिहार के सभी 38 जिलों में 50 लाख से भी ज्यादा लोगों के नाम राशन कार्ड से हटाए जाएंगे. दरअसल खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा यह आदेश आधार कार्ड का गलत होना या आधार न होने के कारण वेरिफिकेशन रिजेक्शन के बाद लिया गया.
बिहार में इस वक्त 12 करोड़ से भी ज्यादा राशन कार्ड धारक है, लेकिन इनमें से केवल 5.92 करोड़ राशन कार्ड धारकों ने अपना आधार वेरिफिकेशन कराया है. अभी भी 6.74 करोड़ लाभुक वैसे हैं जिनके आधार सीडिंग बाकी है. यही वजह है कि अब इन लोगों के नाम राशन कार्ड से हटाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यानी कि अब इन लोगों को मुफ्त में पीडीएस दुकानों से अनाज नहीं मिलेगा.
Bihar Ration Card: इन जिलों से काटे जाएंगे नाम
राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 2.9 लाख राशन कार्ड धारकों के नाम काटे जाएंगे. इसके बाद दरभंगा से 2.64 लाख, नालंदा 2.29 लाख, पूर्वी चंपारण 2.21 लाख, समस्तीपुर 1.40 लाख, मुजफ्फरपुर 1.79 लाख, सीतामढ़ी 98.7 हजार, मधुबनी 1.98 लाख, पश्चिम चंपारण 2.26 लाख और वैशाली 2.43 लाख लोग ऐसे हैं, जिनका वेरिफिकेशन किसी न किसी कारण रिजेक्ट हुआ है.
आपको बता दें कि आम लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने के लिए और इस नियम में पार्दशिता होने को लेकर लगातार सरकार द्वारा कडे़ कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि राशन केवल सही और जरूरतमंद परिवार तक पहुंचे. यही वजह है कि राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को सरकार ने पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया है. अपने घर बैठे rconline.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपने राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Read Also: Bihar Weather Today: पछुआ हवा के कारण बदला बिहार का मौसम, अभी और बढ़ेगी ठंड








