Tejashvi Yadav; Rajiv Pratap Rudy: बिहार में इस वक्त देखा जाए तो हर दिन अपराध के ऐसे- ऐसे किस्से नजर आते हैं, जिससे यह साफ कहा जा सकता है कि इस वक्त बिहार में अपराधियों का मनोबल पूरी तरह बढ़ चुका है जिन्हें कानून का जरा भी खौफ नहीं है. हर दिन चोरी, डकैती, हत्या, बलात्कार और अपहरण जैसी कई घटनाएं सामने आ रही है.
हैरानी की बात तो यह है कि कई मामले में पुलिस और प्रशासन भी घुटने टेक दे रही हैं. बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष भी सरकार पर पूरी तरह हमलावर है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि सत्ता पक्ष के नेता ने इसके लिए विपक्ष को ही जिम्मेदार ठहरा दिया है. सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने इस बारे में जो बयान दिया है, वह काफी चर्चा में आ चुका है.
Tejashvi Yadav: तेजस्वी के विदेश से लौटते बिहार में बढा़ अपराध
सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी से जब बिहार में बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर चर्चा की गई तो उन्होने जो कहा उसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी. भाजपा नेता ने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करने के दौरान यह कहा कि तेजस्वी यादव थोड़े दिन के लिए बाहर गए हुए थे ना, जब तेजस्वी विदेश गए हुए थे तब उस समय बिहार में अपराध कम था लेकिन जब से वह लौटकर बिहार आए हैं, अपराध बढ़ गया है.
यानी कि राजीव प्रताप रूडी ने सीधे तौर पर बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर तेजस्वी को जिम्मेदार बताया है. इससे पहले बिहार के कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने भी अपराध को लेकर विपक्ष पर हमला बोला और कहा कि तेजस्वी यादव को यह दिखाना चाहिए कि उनके माता-पिता के समय अपराध कितना था और हमारे समय में अपराध की स्थिति क्या है. आज अपराधी एनडीए की सरकार में सिर उठाने की हिम्मत नहीं कर सकता है.
Read Also: Fire In Danapur: दानापुर के पेठिया बाजार में लगी आग, आधा दर्जन से भी ज्यादा दुकानें जलकर खाक








