Bihar Weather Update: बिहार से होने वाली है ठंड की विदाई, जाने अगले एक हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?

बिहार से अब ठंड की विदाई लगभग तय मानी जा रही हैं, जहां हर दिन तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. अगले एक हफ्ते तक बिहार में अच्छी धूप के साथ मौसम अच्छा बना रहेगा.

On: Thursday, January 22, 2026 1:59 PM
Bihar Weather Update

Bihar Weather Update: बिहार में पड़ रही कडा़के की ठंड के बीच अब मौसम ने करवट ली है जहां लोगों को घने कोहरे और शीत लहर से राहत मिलता नजर आ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक सप्ताह तक बिहार में मौसम साफ रहेगा और अच्छी धूप देखने को मिलेगी. साथ ही साथ आने वाले दिनों में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में बढ़ोतरी नजर आ सकती है.

उत्तर भारत में जो पश्चिमी विक्षोभ लगातार सक्रिय हो रहा था, अब उसके कमजोर पड़ने के कारण पछुआ हवाओं का असर कम हो रहा है. यही वजह है कि बिहार के मैदानी हिस्सों में अचानक तापमान में बढ़ोतरी नजर आई.

Bihar Weather Update: बिहार से ठंड की होगी विदाई

बिहार में पछुआ हवा का असार कम होने के कारण अब लोगों को ठंड से राहत मिलती नजर आ रही है और आने वाले समय में ठंड का असर और भी ज्यादा कम होने वाला है. इससे पहले रात के समय में तापमान में गिरावट नजर आती थी लेकिन अब यह सिलसिला भी रुक गया है. न्यूनतम तापमान में भी धीरे-धीरे बढ़ोतरी दर्ज हो रही है जिससे पहले के मुकाबले अब रात के समय में लोगों को ठंड का अनुभव कम हो रहा है. 27 जनवरी तक इसी तरह मौसम विभाग ने साफ और खिली धूप का अनुमान लगाया है.

जानें अगले एक हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?

अभी एक सप्ताह तक मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. आसमान में किसी भी तरह से बादल छाए रहने की संभावना नहीं है. दिन के समय तेज धूप खिलने की उम्मीद है, जिससे तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर जा सकता है. बीते दिनों 17 से 19 डिग्री सेल्सियस का अधिकतम तापमान दर्ज हुआ, जिसमें अब बढो़तरी होगी और अब यह 22 से 25 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर जा सकता है.

Read Also:Tejashvi Yadav: तेजस्वी के विदेश से लौटने पर बिहार में बढा़ अपराध, प्रदेश में बढ़ती घटनाओं पर भाजपा ने साधा निशाना

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment