Nitish Kumar Siwan Visit; Samriddhi Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दौरान बिहार के अलग-अलग हिस्सों में दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में जब वो सिवान पहुंचे तो उनकी सभा से कुछ ही दूरी पर एक खतरनाक ब्लास्ट हुआ. यह ब्लास्ट इतना ज्यादा व्यापक था कि एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हो गए.
इस पूरी घटना से अपना अफरा-तफरी का माहौल हो गया और आसपास के लोगों के बीच हड़कंप मच गया. हालांकि इस ब्लास्ट के पीछे का कारण पटाखे को माना जा रहा है. दरअसल पटाखा बनाने के दौरान गलती हुई, जिस वजह से इतना बड़ा बम ब्लास्ट हुआ.
Nitish Kumar Siwan Visit: एक की मौत, कई घायल
यह पूरा मामला सिवान के हुसैनगंज थाना के बड़रम गांव का है. इस घटना के कुछ ही दूरी पर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्थल है, जिसकी सुरक्षा को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं. जैसे ही पुलिस को इस घटना की सूचना मिली, मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात पर नियंत्रण पाया. हालाकि इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई व्यक्ति जख्मी हो गए.
मोहम्मद अंसारी जो अपने घर में ही अवैध रूप से पटाखा बम बनाने का काम करता था, इस घटना में उसकी मौत हो गई. अचानक बम फटने के कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और आनन- फानन में अस्पताल ले जाने के क्रम में वहां उसकी मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
जैसे ही इस पूरे धमाके की जानकारी सिवान के एसपी को मिली, उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचाकर इस मामले की जांच पड़ताल करने का निर्देश दिया. फिलहाल घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस की टीम छानबीन कर रही है.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री की समृद्धि यात्रा के दौरान इस घटना ने अब सिवान जिले की सुरक्षा प्रबंधन पर भी सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं. हालांकि इस धमाके का नीतीश कुमार के कार्यक्रम पर कोई खास असर नहीं पड़ा. वह अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही पहुंचे और आगे का कार्यक्रम जारी रहा.
Read Also: Bihar Weather Update: बिहार से होने वाली है ठंड की विदाई, जाने अगले एक हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?








