Free Solar Light In Bihar; Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के अलग-अलग हिस्से में अपने समृद्धि यात्रा के दौरान पहुंच रहे हैं और विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व करोड़ो की योजनाओं की सौगात दे रहे हैं. इसी क्रम में जब सीएम नीतीश कुमार सिवान पहुंचे तो उन्होंने बिहार के लोगों को एक बहुत बड़ी सौगात देते हुए हर घर की छत पर मुफ्त सोलर लाइट लगाने का ऐलान कर दिया है.
Free Solar Light In Bihar: हर घर की छत पर मुफ्त सोलर लाइट लगाने का ऐलान
नीतीश कुमार ने जो हर घर की छत पर सोलर पैनल लगाने की बात कही है, वह पूरी तरह से मुफ्त सुविधा होगी. साल 2018 में हर घर तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य पूरा करने के बाद अब नीतीश सरकार का ध्यान स्वच्छ ऊर्जा और उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ने वाले बोझ को कम करने पर है. यही वजह है कि अब बिहार के इच्छुक लोगों के घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने की प्रक्रिया तेज हो चुकी है.
इस योजना का सीधा लाभ मिडिल क्लास और गरीब परिवार के लोगों को मिलेगा जिससे उनका बिजली बिल महीने में शून्य हो सकता है. लोगों के छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए 50% तक की भारी सब्सिडी भी नीतिश सरकार दे रही है. सबसे खास बात यह है कि कुटीर ज्योति योजना के लाभार्थी के लिए सबसे बड़ी राहत है. इस श्रेणी में आने वाले अत्यंत गरीब परिवारों के घर पर सोलर पैनल लगाने का पूरा खर्चा सरकार उठाएगी, जिससे वह जीवन भर मुफ्त बिजली का लाभ उठा सकेंगे.
नीतीश कुमार ने गिनाए विकास कार्य
अपने संबोधन में नीतीश कुमार ने यह कहा कि ‘2005 से पहले बिहार में हालात बेहद खराब थे और लोग शाम के बाद घर से बाहर निकलने से डरते थे, लेकिन अब बिहार में डर और भय का कोई माहौल नहीं है. पहले ना तो शिक्षा की स्थिति ठीक थी, ना ही बड़े स्तर पर शिक्षकों की बहाली होती थी, लेकिन नीतीश कुमार ने अपनी उपलब्धि गिनाते हुए ये कहा कि 258000 शिक्षकों की नियुक्ति की गई जबकि 2 लाख 68000 नियोजित शिक्षकों की बहाली हुई है.
स्वास्थ्य सेवाओं पर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पीठ थपथपाई और कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधा बढ़ाई गई और हर महीने 11000 से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. पहले बिहार में केवल 6 मेडिकल कॉलेज थे जबकि अब इसकी संख्या 12 हो गई है.
Read Also: Patna News: बच्चा होने पर 1 लाख का नेक नहीं दिया तो किन्नरों ने मारी गोली, महिला अस्पताल में भर्ती








