Maharani Kamsundari Devi: 600 किलो सोना दान करने वाली दरभंगा महारानी की 12वीं आज, शाही भोज में 1 लाख मेहमानों का आगमन

दरभंगा राजघराने की अंतिम महारानी काम सुंदरी देवी की बारहवीं ऐतिहासिक होने जा रही है. इस मौके पर महाभोज का आयोजन किया गया है जिसमें एक लाख से ज्यादा मेहमान मौजूद रहेंगे जिनके लिए खास व्यवस्था की गई है.

On: Thursday, January 22, 2026 8:31 PM
Maharani Kamsundari Devi

Dharbhanga Raj Pariwar Bhoj, Maharani Kamsundari Devi: दरभंगा राजघराने की अंतिम महारानी कामसुंदरी देवी के बारहवीं के मौके पर महा भोज का आयोजन किया गया है. यह भोज कोई आम भोज नहीं बल्कि एक शाही भोज है जो अपनी परंपरा और भव्यता के साथ एक सामाजिक संदेश के कारण पूरे देश भर में चर्चा में है. इस भोज के चर्चित होने का एक सबसे बड़ा कारण यह भी है कि यहां करीब एक लाख लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई है.

इससे पहले श्राद्ध के दौरान लगभग 50000 लोगों को भोजन कराया गया था. कई बड़े-बड़े टब में दही, गुलाब जामुन और रसगुल्ले सजाए गए हैं. साथ ही साथ मेहमानों के लिए भी खास व्यवस्था है.

Maharani Kamsundari Devi: दरभंगा की आखिरी महारानी के लिए शाही भोज का आयोजन

महारानी काम सुंदरी देवी की बारहवीं के अवसर पर महाभोज की तैयारी बड़े ही अंदाज में की गई है. इस आयोजन के लिए 5 लाख मिठाईयां विशेष रूप से तैयार की गई है. साथ ही साथ इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले मेहमानों को 56 भोग, पारंपरिक मिथिला व्यंजन और 10 से 12 प्रकार की मिठाइयां पड़ोसी जाएगी.

एक रिपोर्ट के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि लगभग 3000 प्रकार के व्यंजन तैयार किए गए हैं. इतना ही नहीं इस महाभोज की सबसे खास बात तो ये है कि ब्राह्मणों को चांदी की थाली, कटोरी- गिलास, चम्मच और बिस्किट दान में दिए गए. इस पूरे कार्यक्रम के आयोजन के दौरान मिथिला की परंपरा और मर्यादा साफ झलकती नजर आई.

महारानी ने 600 किलो सोना किया था दान

दरभंगा राज परिवार का इतिहास काफी पुराना है, जहां 1962 के भारत- चीन युद्ध के दौरान इसी परिवार ने देश को 600 किलो सोना दान में दिया था. इतना ही नहीं तीन नीजी विमान और 90 एकड़ भूमि वाला एयरपोर्ट भी इस परिवार ने भारत के नाम समर्पित किया था, जहां पर आज दरभंगा एयरपोर्ट संचालित है. महारानी के महा भोज को पूरी तरह से शुद्ध शाकाहारी रखा गया है. इसमें खास तौर पर उन व्यंजनों को शामिल किया गया है, जो महारानी को काफी ज्यादा पसंद थी.

इस भव्य आयोजन में देश के कई बड़े राजघराने के प्रतिनिधि शामिल होंगे जिसमें बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी पहुंचे. इस महा भोज के लिए करीब 300 कारीगरों और रसोइयों की टीम तैयार की गई है जो इसे सफल बनाएंगे. आपको बता दें कि 12 जनवरी 2026 को 96 वर्ष की उम्र में महारानी काम सुंदरी देवी का निधन हुआ जो काफी लंबे समय से बीमार चल रही थी.

Read Also: Free Solar Light In Bihar: बिहार के हर घर की छत पर लगेगा मुफ्त सोलर लाइट, सीएम नीतीश ने की बड़ी घोषणा

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment