Weather Alert: ठंडी हवाओं के बीच बिहार में बारिश का अलर्ट जारी, पहाड़ी राज्यों में जमकर हो रही बर्फबारी

पहाड़ी राज्यों में लगातार हो रही बर्फबारी का असर अब बिहार के मौसम पर साफ देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जाहिर की है, जिस कारण एक बार फिर ठंड बढ़ने की पूरी संभावना है.

On: Saturday, January 24, 2026 9:48 AM
Weather Alert In Bihar

Weather Alert In Bihar: बिहार में जिन लोगों को ऐसा लग रहा था कि अब सर्दी चली गई है, एक बार फिर से ठंड का प्रकोप आ चुका है. दिन में लगातार धूप निकलने के कारण सुबह और शाम के तापमान में बढ़ोतरी नजर आ रही थी, जिस कारण धीरे-धीरे ठंड का असर कम होता दिख रहा था, लेकिन अब अचानक मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण बिहार में अलर्ट जारी किया है.

आपको बता दें कि दिल्ली के अलावा यूपी के कई इलाकों में झमाझम बारिश की शुरुआत हो चुकी है और अब अगली बारी बिहार की है.

Weather Alert In Bihar: बिहार में अगले 48 घंटे में होगी भारी बारिश

अगले 48 घंटे बिहार के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं, क्योंकि मौसम विभाग ने इस दौरान हल्की बारिश की संभावना जाहिर की है. बीते 24 घंटे की बात करें तो राज्य में कहीं बारिश नहीं हुई लेकिन कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा जिस कारण लोगों को ठंड का अनुभव रहा. राज्य में सबसे अधिक तापमान कैमूर में 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वही नालंदा के राजगीर में 7.3 डिग्री सेल्सियस सबसे कम तापमान रहा.

तापमान में नहीं होगा खास बदलाव

भारत के कई राज्यों में लगातार हो रही बारिश के चलते तापमान काफी नीचे आ चुका है. इसका असर अब बिहार में भी देखने को मिल रहा है. हालांकि मौसम विभाग ने 24 जनवरी को अच्छी धूप निकलने की संभावना जाहिर की है, जिस कारण न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी का अनुमान है.

मौजूदा समय में कोई भी पश्चिमी विक्षोभ मजबूती से सक्रिय नहीं है. यही वजह है कि दिन में आसमान साफ रहेगा. हालांकि उत्तर पश्चिम में हवाओं के चलते रात और सुबह के समय हल्की कनकनी बनी रहेगी. अधिकतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है.

Read Also: Bihar Congress: बिहार कांग्रेस में टूट की चर्चा तेज, सीएम नीतीश के संपर्क में है सभी 6 विधायक?

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment