Pappu Yadav: ‘हमें खुद नहीं पता कि हम कहां हैं’, कांग्रेस द्वारा की गई बेज्जती पर बोले पप्पू यादव

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के हर दिन ऐसे किस्से नजर आते हैं, जहां उन्हें अपनी पार्टी द्वारा बेइज्जत किया जाता है. दिल्ली में जब कांग्रेस की बैठक चल रही थी, उस दौरान पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भी वहां पहुंचे लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया, जिसे लेकर पूर्णिया सांसद

On: Saturday, January 24, 2026 1:23 PM
Pappu Yadav

Pappu Yadav: शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में सभी विधायकों के साथ बैठक की गई, जिसमें राहुल गांधी भी मौजूद रहे. इसी बैठक में शामिल होने के लिए पप्पू यादव भी पहुंचे थे, लेकिन बाहर खड़गे के गार्ड्स ने उन्हें रोक दिया.

खड़गे के आवास के बाहर खड़े गार्ड ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम लिस्ट में नहीं देखा. इसके बाद उन्हें रोक दिया. काफी देर तक रुकने के बाद पप्पू यादव वहां से जा रहे थे, तभी अंदर से क्लीयरेंस आया और पप्पू यादव को वापस बुलाया गया, जिसके बाद वह बैठक में शामिल हो सके. इसे लेकर अब खुद सांसद ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

पार्टी द्वारा किए गए अपमान पर बोले Pappu Yadav

आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी में कोई जिम्मेदारी नहीं मिलने के बाद पप्पू यादव का दर्द छलका और कहीं ना कहीं उन्होंने अपने दिल की बात कह दी. बैठक के बाद पप्पू यादव ने यह स्पष्ट कहा कि ‘हमें खुद नहीं पता है कि हम कहां हैं. कांग्रेस हमें कहां रखेगी. हम तो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के प्रेम के प्रति दीवाने हैं. कोई दायित्व मुझे दिया जाए, कोई क्षेत्र दिया जाए, हम उसके अनुसार काम करेंगे. मैं इतना जानता हूं कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के प्रति और कांग्रेस के विचारधारा के प्रति मेरा समर्पण है’.

कांग्रेस होगी राजद से अलग?

बिहार चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी में इस वक्त मंथन जारी है. पप्पू यादव ने इस बारे में खुलकर कहां कि अगर कांग्रेस को बिहार में खुद को मजबूत करना है तो उसे राष्ट्रीय जनता दल से अलग होना होगा. वहीं राहुल गांधी ने बैठक में कहा कि बिहार कांग्रेस के नेताओं को जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी और उन्हें जमीनी स्तर पर मेहनत करना होगा. बिहार में बहुत बड़ा मौका है और वहां सब को एक साथ मिलकर पार्टी को मजबूत करना है.

Read Also: Bihar Congress: बिहार कांग्रेस में टूट की चर्चा तेज, सीएम नीतीश के संपर्क में है सभी 6 विधायक?

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment