Tejashvi Yadav: हमसे इतनी तकलीफ तो जेल भेज दो, 100 दिन से पहले ही गरजे तेजस्वी यादव

बिहार चुनाव में मिली हार के बाद सत्ता पक्ष की तेजस्वी यादव ने 100 दोनों का अल्टीमेटम दिया था और खुद चुप रहने की बात कही थी, लेकिन 100 दिनों से पहले ही मीडिया के सामने तेजस्वी यादव ने जमकर सरकार पर निशाना साधना उन्होंने एक नहीं कई मुद्दों को

On: Saturday, January 24, 2026 8:11 PM
Tejashvi Yadav On Bihar Government

Tejashvi Yadav On Bihar Government: बिहार में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच वार पलटवार जारी है. काफी लंबे समय के बाद जब 11 जनवरी को राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव बिहार पहुंचे थे तो उन्होंने मीडिया से बातचीत करने के दौरान यह कहा था कि 100 दिनों तक वे इस सरकार और सरकार के फैसले पर कुछ नहीं बोलेंगे.

वह 100 दिनों बाद देखेंगे की नीतीश सरकार ने जो बिहार की जनता से वादे किए हैं, वह पूरे गए किए गए या नहीं. तेजस्वी ने कहा देखते हैं हमारी माता- बहनों को दो-दो लाख रुपए मिलता है या नहीं. एक करोड़ युवाओं को नौकरी कब मिलती है, हर जिले में चार-पांच कारखाने कब तक लगते है. इन लोगों ने जो घोषणा पत्र जारी किया है, उस पर कितना अमल होता है, लेकिन 100 दिनों मे से 12 दिन ही बीते हैं लेकिन तेजस्वी ने अब अपना मुंह खोला है.

100 दिन से पहले ही गरजे Tejashvi Yadav

भले ही तेजस्वी यादव ने सरकार के किसी भी मुद्दे को लेकर 100 दिन तक न बोलने की बात कही थी, लेकिन इस वक्त बिहार में महिलाओं के साथ जो अत्याचार हो रहा है, उसे देखते हुए वह चुप नहीं बैठ सके. 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर की जयंती के मौके पर राष्ट्रीय जनता दल ने इसे बड़े ही धूमधाम से मनाया और इसी मौके पर उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाने के बाद तेजस्वी यादव अचानक लाइव आ गए जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी.

तेजस्वी ने कहा- बिहार विधानसभा चुनाव के वक्त पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह यहां डेरा डाले हुए थे. पीएम हर हफ्ते कूद- कूद कर यहां आते थे और गृह मंत्री अमित शाह तो पटना के होटल मौर्या को ही अपना घर बना चुके थे लेकिन आज ये बड़े नेता कहां है. जब बिहार में नीट छात्रा की संदिग्ध रूप से मौत हुई है जिन्होंने इस मामले में एक ट्वीट करना भी मुनासिब नहीं समझा.

बिहार में बढ़ते अपराध पर बोले तेजस्वी

तेजस्वी ने कहा- हम कुछ बोलते हैं तो दिक्कत, नहीं बोलते हैं तब भी दिक्कत. बिहार में रहे या बिहार से बाहर रहे, दोनों में नीतीश सरकार को दिक्कत है. इतनी ही दिक्कत है तो मुझे जेल भेज दो. बिहार में महिला सुरक्षा से लेकर अपराध तक तेजस्वी ने बिहार सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा- ऐसा कोई दिन नहीं कि बिहार में जब 200 राउंड गोलियां नहीं चलती है. अपहरण और मर्डर नहीं होता है. इन लोगों से कुछ होने वाला नहीं है. ये बिहार की जनता भी जानती है, सत्ता में ये लोग कैसे बने हुए हैं.

Read Also: Rohini Acharya: ये शर्म की बात…. बेटियों पर हो रही हिंसा को लेकर रोहिणी आचार्य ने नीतीश सरकार को घेरा

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment