Pappu Yadav On NEET Student Rape: पटना नीट छात्रा की रेप और मौत मामले ने अब बिहार के सियासत का रुख पूरी तरह से बदल दिया है. विपक्षी दल के नेता लगातार इस मामले को लेकर सरकार को घेर रहे हैं. पुलिस और प्रशासन इस मामले को लेकर जितनी ज्यादा देरी कर रहे हैं, उनपर उतने ही ज्यादा सवाल उठ रहे हैं.
फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने आने के बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव गुस्से में आग बबूला नजर आए जिन्होंने बिहार पुलिस और बिहार के नेताओं को जमकर खरी-खोटी सुनाई. साथ ही साथ उन्होंने बेटियों की सुरक्षा को लेकर भी काफी कुछ कहा.
Pappu Yadav: बिहार पुलिस और नेताओं पर गरजे पप्पू यादव
बेटियों की सुरक्षा में लगातार हो रहे चूक पर पप्पू यादव ने कहा कि ‘लुटेरे, बेईमान, चोर, बेटी का सौदा करने वाली पुलिस और नेता इनसे गंदा कोई नहीं है. बिहार पुलिस बेटी और बहन के दलाली करने वालों और धृतराष्ट्र से भी खतरनाक है. बिहार में किसी के घर की बेटी सुरक्षित नहीं है. सभी हॉस्टल वाले सुन लीजिए मैं सबको नहीं कहता हूं. सभी को औकात और हिम्मत है, रजिस्ट्रेशन कराओ. सभी जगह सीसीटीवी लगाओ और उसका एक्सेस उनके माता-पिता को दो ताकि लड़कियों के माता-पिता उन्हें देख सके.
वैसे हॉस्टल जिनका पंजीकरण नहीं है, उनके ऊपर बुलडोजर चलना चाहिए. बिहार के सारे थानेदार पैसे लेते हैं. जब डॉक्टर बोल रहा था कि बलात्कार हुआ है तो पुलिस के आंखों पर पट्टी क्यों पड़ी थी. एम्स के डायरेक्टर ने यह साफ कह दिया कि उन्हें पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं दी गई और पुलिस ने आधे अधूरे कागजाद दिए. पटना पुलिस को जवाब देना पड़ेगा कि आखिर किस नेता के दबाव में इस बेटी को बदनाम किया गया और उसके परिवार को आत्महत्या करने पर मजबूर किया जा रहा है’.
सबूत के साथ हुई छेड़छाड़
नीट छात्रा मौत मामले में फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद यह साफ पता चल रहा है कि सबूत के साथ छेड़छाड़ की गई है. रिपोर्ट में बच्ची के साथ रेप की पुष्टि जरूर हुई है, लेकिन बच्ची के कपड़ों को धो दिया गया, उसके खून को मिटा दिया गया, कपड़ों पर मौजूद डीएनए को साफ कर दिया गया, जिसके बाद आरोपी तक पहुंचना और भी ज्यादा मुश्किल हो चुका है. पप्पू यादव ने कहा यह सिर्फ एक बेटी नहीं बल्कि समाज की हत्या है.








