Acid Attack In Motihari: पूर्वी चंपारण से एकतरफा प्यार की एक खौफनाक कहानी सामने आई है जिसे सुनकर आपका भी रूह कांप जाएगा. पूर्वी चंपारण के पताही थाना क्षेत्र का यह मामला है जहां एक सिरफिरे आशिक ने छात्रा पर तेजाब फेंका जिस कारण उसका चेहरा बुरी तरह जल गया. सोमवार की रात लगभग 11 बजे जब छात्रा अपने कमरे में गहरी नींद में सो रही थी तब अचानक उसके कमरे में जाकर सबसे पहले आरोपी ने लाइट बंद की.
उसके बाद उसके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया. इस पूरी घटना के बाद छात्रा जब जोर से चिल्लाई तो परिजन मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक आरोपी वहां से नौ दो गयारह हो चुका था. छात्रा के गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजनों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
Acid Attack: नाजुक है छात्रा की हालत
अस्पताल में भर्ती छात्रा का चेहरा और शरीर का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह जल गया है और उसकी स्थिति काफी नाजुक है. वहीं दूसरी ओर परिवार वालों के बीच चीख पुकार मची है और परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. हालांकि शुरुआती जांच में पीड़िता ने किसी भी प्रेम प्रसंग या विवाद की बात से इनकार किया लेकिन पुलिस की जांच में एक बेहद हीं चौंकाने वाली बात सामने आई. पुलिस द्वारा छानबीन में यह घटना एक तरफा प्यार का नतीजा बताया गया है.
आरोपी की पहचान प्रियांशु कुमार के रूप में हुई है जो रिश्ते में छात्रा के चचेरे चाचा के मामा का लड़का लगता है. प्रियांशु द्वारा काफी लंबे समय से छात्रा पर शादी के लिए दबाव बनाया जा रहा था और उसे परेशान किया जा रहा था. जब छात्रा ने तंग आकर उसका नंबर ब्लॉक कर दिया तो आग बबूला हुए आरोपी ने उससे बदला लेने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
परिजनों द्वारा मामला दर्ज किए जाने के बाद अब पुलिस इस घटना में सक्रिय होकर जांच कर रही है. फिलहाल प्रियांशु कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. परिजनों के लिए भी यह बात बड़ी हैरान करने वाली है क्योंकि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि दूर का रिश्तेदार होकर प्रियांशु इस तरह की हरकत करेगा. पुलिस ने परिजनों को यह भरोसा दिलाया है कि उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Read Also: 77th Republic Day: 26 जनवरी पर पीएम मोदी ने पहनी खास पगड़ी, फिर देश को दिया ये संदेश








