NEET Student Death: पटना मे नीट छात्रा की मौत का मामला हर दिन गहराता जा रहा है. भले ही इस केस की जांच एसआईटी कर रही है लेकिन अभी तक आरोपी का पता नहीं चल पाया है. साथ ही साथ सबूत से छेड़छाड़ किए जाने के कारण सच बाहर आने में देरी हो रही है. इसी बीच देखा जाए तो नीट छात्रा मौत मामले में लगातार फजीहत के बाद पुलिस जाग उठी है.
मृतिका की उम्र 18 साल से कम होने की बात कहीं जा रही है जिस कारण अब इस केस में पोक्सो एक्ट जोड़ने की तैयारी शुरू हो चुकी है. दस्तावेज में छात्रा की उम्र 18 साल से कम बताई जा रही है जहां कोर्ट से परमिशन के बाद बड़ा फैसला लिया जा सकता है.
NEET Student Death: पुलिस की सामने आई लापरवाही
शुरुआती तौर पर इस मामले की जांच कर रही पुलिस को ये साफ तौर पर पता था कि मृतिका नाबालिक है. इसके बावजूद भी पुलिस ने इस मामले में पोक्सो एक्ट नहीं लगाया. इतना ही नहीं पुलिस ने तो रेप से जुड़े दावो को भी साफ तौर पर खारिज किया और इसे आत्महत्या करार देने की कोशिश की, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि नीट छात्रा के साथ यौन हिंसा हुई है. छात्रा के कपड़े से स्पर्म मिलने के बाद अब एसआईटी की टीम ने कई लोगों का डीएनए सैंपल लिया है जिसमें छात्रा के परिजन भी शामिल है.
नीट छात्रा मौत मामले में पोक्सो एक्ट लगाने की कोशिश
परिजनों द्वारा लगातार ये अनुरोध किया जा रहा है कि उनकी बेटी नाबालिक थी जिस कारण इस मामले में पोक्सो एक्ट लगना चाहिए लेकिन अब इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए एसआईटी के नेतृत्वकर्ता ने छात्रा के परिजनों से जन्म प्रमाण पत्र और मैट्रिक का सर्टिफिकेट और आधार कार्ड सहित कई जानकारियां मांगी गई, जहां माना जा रहा है की एसआईटी की तरफ से अब मामले में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जा सकता है.
कोशिश यहीं होगी कि इस मामले को पोक्सो एक्ट के साथ जोड़ा जाए. इसके बाद यह केस पोक्सो एक्ट के विशेष अदालत में पहुंच जाएगा.
Read Also: Acid Attack: एकतरफा प्यार का खौफनाक अंजाम, युवक ने छात्रा के चेहरे पर फेंका तेजाब; हालत गंभीर








