Patna Weather And AQI: अगले तीन दिन पटना में होगी आफत की बारिश, ठंड और प्रदूषण से बढे़गी चिंता

राजधानी पटना में लगातार धूप निकलने के बाद अब अचानक मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिन में बारिश के साथ ठंड की चेतावनी जारी की गई है. इतना ही नहीं अब प्रदूषण के कारण भी लोगों को काफी परेशानी होने वाली है.

On: Tuesday, January 27, 2026 1:10 PM
Patna Weather And AQI

Patna Weather And AQI: बिहार के अधिकांश हिस्सों में पिछले काफी दिनों से अच्छी धूप देखने को मिल रही है जिस कारण तापमान में बढ़ोतरी हुई है. यही वजह है कि अब लोगों को ठंड का अनुभव कम हो रहा है. इसी बीच मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए चेतावनी जारी की है जहां एक बार फिर मौसम करवट लेता नजर आ सकता है. पटना समेत कई जिलों में बारिश की संभावना जाहिर की गई है. यानी कि अगले कुछ घंटो में तापमान में गिरावट नजर आ सकती जिससे एक बार फिर ठंड और शीत लहर का प्रकोप होगा.

Patna Weather And AQI: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने 27 जनवरी को पटना और उसके आसपास के जिलों मैं मौसम शुष्क रहने की जानकारी दी है. हालांकि कुछ जिलों में बारिश की संभावना भी बनी हुई है जिससे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक तापमान नीचे जा सकता है और दोबारा से ठंड का अनुभव हो सकता है. इस वक्त पटना का अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

फिर पटना की हवा बनी जहरीली

लोगों को ठंड से भले ही थोड़ी राहत मिली है लेकिन पटना की हवा ने एक बार फिर लोगों को बीमार करना शुरू कर दिया है. इस वक्त पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स 236 दर्ज किया गया है जो अस्वस्थ श्रेणी में माना जाता है. इससे बुजुर्ग, बच्चों और सांस से संबंधी बीमारी वाले मरीजों को खासतौर पर सावधान रहने की जरूरत है. लगातार बढ़ती वायु प्रदूषण के कारण हवा की गुणवत्ता पूरी तरह खराब हो चुकी है जिस कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल है.

Read Also: NEET Student Death: नाबालिक थी नीट छात्रा, अब इस केस में POCSO एक्ट जोड़ने की तैयारी

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment