Thave Mandir: थावे मंदिर चोरी मामले में 7 गिरफ्तार, मुकुट समेत सभी आभूषण बरामद

थावे मंदिर में चोरी कांड का अब पुलिस ने खुलासा कर दिया है, जहां सभी आभूषण को बरामद करने के साथ ही पुलिस ने 7 अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

On: Tuesday, January 27, 2026 10:02 PM
Thave Mandir theft case

Thave Mandir: बिहार पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है जहां बिहार के गोपालगंज के प्रसिद्ध शक्तिपीठ थावे माता मंदिर में 17 दिसंबर की रात को चोरी हुई थी. चोरों ने मंदिर के गर्भगृह से सोने का मुकुट, चांदी का हार, माता का सोने का नेकलेस और छतरी सहित सभी कीमती आभूषण चुरा लिए थे. पुलिस इस मामले में लगातार आरोपियों की खोजबीन कर रही थी और अब पुलिस के हाथों आरोपी लग चुके हैं. इस मामले में कुल सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर हिरासत में भेजा है.

Thave Mandir: चोरों ने मिट्टी में गाड़ी थे आभूषण

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिस आरोपी शरीफ साई को गिरफ्तार किया गया है, उसके बथान वाले घर के पास मिट्टी में चोरी किए गए आभूषण पाए गए हैं. बरामद किए गए सोने में मुकुट का हिस्सा, छतरी, सोने के नेकलेस का आधा भाग और चांदी का हार शामिल है. जांच में यह भी पता चला कि शरीफ साई को उसके परिवार और परिचित द्वारा ही शरण दिया गया और चोरी के समान को छुपाने में पूरी तरह से सहयोग किया गया.

इस मामले में शरीफ साई के अलावा शरीफ आलम, चांद आलम, एक महिला सहयोगी और सिवान निवासी एजाज अली को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस की जांच में यह पता चला कि शरीफ साई इससे पहले भी कई तरह की अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है.

आरोपियों को सजा दिलाएगी पुलिस

आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस का अगला लक्ष्य यही है कि स्पीड ट्रायल के जरिए इन सभी को जल्द से जल्द सजा दिलाया जाए और कार्रवाई हो. आपको बता देंं कि 17 दिसंबर को दो चोरों ने मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए गर्भगृह का ताला तोड़कर सभी आभूषण चुराए थे, जिसके बाद से ही पुलिस को इन चोरों की खोज थी.

Read Also: NEET Student Rape: सम्राट चौधरी ने पुलिस को दी खुली छूट, निष्पक्ष जाँच के दिए आदेश

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment