NEET Student Death:पीड़िता के परिवार वालों से मिले विजय सिंहा, पुलिस की लापरवाही स्वीकारते दिलाया न्याय का भरोसा

बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिंहा नीट छात्रा मौत मामले में जहानाबाद पहुंचे जहां उन्होंने छात्रा के परिजनों से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने दोषियों को सख्त से शख्स सजा दिलाने का आश्वासन दिया.

On: Wednesday, January 28, 2026 8:12 AM
vijay sinha on NEET Student Death

NEET Student Death; Vijay Sinha: नीट छात्रा मौत मामले ने बिहार की सियासत में एक नई चर्चा शुरू कर दी है. पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में संदिग्ध परिस्थिति में मिली छात्रा का केस अभी भी पूरी तरह सुलझ नहीं पाया है. पुलिस की लापरवाही के बाद भले ही सरकार ने एसआईटीक्षका गठन किया लेकिन अभी भी इस विशेष टीम को वैसे ठोस सबूत नहीं मिल पाए हैं जिससे आरोपी तक पहुंचा जा सके.

अब इस घटना के 15 दिन बाद डिप्टी सीएम विजय सिंहा छात्रा के परिवार से मुलाकात करने पहुंचे जहां उन्होंने परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया. इतना ही नहीं पुलिस की लापरवाही को स्वीकारते हुए उन्होंने यह भरोसा दिलाया कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. वहीं मृतक छात्रा की मां ने यह साफ कहा कि हमें आश्वासन नहीं, बल्कि कार्रवाई चाहिए.

NEET Student Death: विजय सिंहा ने इंसाफ का दिलाया भरोसा

पटना में रहकर नीट की तैयारी कर रही छात्रा के परिजनों से जब विजय सिंहा मिले तो माहौल बेहद ही गमगीन था, जिसके बाद खुद डिप्टी सीएम भी भावुक हो गए. हालांकि इस दौरान यह जरूर उन्होंने स्पष्ट किया कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी. इतना ही नहीं डिप्टी सीएम ने यह भी माना इस मामले में शुरुआती तौर पर पुलिस की लापरवाही नजर आई जिस कारण इस केस की जांच एसआईटी को दी गई है जो बारीकी से इस केस की जांच कर रही हैं.

हालांकि परिजनों ने एसआईटी पर भी भरोसा नहीं जताया हैं और आरोप लगाया है कि जांच के नाम पर इस मामले को दबाने की कोशिश चल रही है, जिससे वह बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं है. वहीं परिजनों ने इस घटना के लिए सीधे हॉस्टल संचालक, अस्पताल प्रबंधन और स्थानीय पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है.

डिप्टी सीएम ने दिए ये आदेश

परिजनों से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि शुरुआती जांच के दौरान पुलिस की लापरवाही के बाद दो अधिकारियों को निलंबित किया जा चुका है और अब निष्पक्ष रूप से इस केस की जांच चल रही हैं. वहीं परिजनों ने यह आरोप लगाया है कि जांच के नाम पर उनके रिश्तेदारों को परेशान किया जा रहा है और पुलिस की ओर से लगातार उन्हें धमकी दी जा रही हैं. साथ ही साथ यह थ्योरी गढ़ने की कोशिश कर रही है कि लड़की के साथ कुछ नहीं हुआ. हालांकि शुरुआती तौर पर पुलिस ने यही किया था लेकिन बाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई कि ये आत्महत्या नहीं बल्कि एक हत्या है.

Read Also: Thave Mandir: थावे मंदिर चोरी मामले में 7 गिरफ्तार, मुकुट समेत सभी आभूषण बरामद

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment