Heavy Rain In Bihar: तेज आंधी तूफान के साथ बिहार में भयंकर बारिश का अलर्ट जारी, इन जिलों में दिखेगा असर

बिहार में अब अचानक मौसम का रूख बदलता नजर आ रहा है, जहां मौसम विभाग ने 28 जनवरी को बिहार के कई जिलों में तेज बारिश के साथ तेज रफ्तार से हवा चलने के संकेत दिए हैं. इतना ही नहीं बारिश के साथ गर्जन और ठनका गिरने की भी संभावना

On: Wednesday, January 28, 2026 1:11 PM
Heavy Rain In Bihar

Heavy Rain In Bihar: बिहार में अब मौसम एक बार फिर अपना डरावना रूप दिखाने वाली है. पिछले कुछ दिनों से लगातार अच्छी धूप के कारण राज्य में ठंड का प्रकोप कम हुआ है, लेकिन अब अचानक रूह कंपाने वाली ठंड और सुबह शाम शीतलहर की हवा परेशान करने वाली है. मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ की गतिविधियों के कारण कुछ जिलों में तेज बदल गर्जन और हवाओं की संभावना जाहिर की है.

खास तौर पर उत्तर- पश्चिम बिहार के जिलों में इसका असर ज्यादा रहेगा, लेकिन अधिकांश हिस्सों में ठंड का असर देखने को मिलेगा. सुबह- शाम हल्की ठिठुरन लोगों को महसूस होगी. बारिश के साथ ही मौसम विभाग ने 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का पूर्वानुमान बताया है.

Heavy Rain In Bihar: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने बिहार के अधिकांश हिस्सों में बारिश गर्जन और तेज हवाओं की संभावना जाहिर की है. इतना ही नहीं कुछ इलाकों में ठनका गिरने की भी संभावना बताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिमी और उत्तर मध्य हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भयंकर बारिश होगी जिस कारण पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, गोपालगंज, सीवान और मुजफ्फरपुर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया है कि बारिश के दौरान खुले आसमान के नीचे ना जाए.

बिहार में कैसा रहेगा मौसम का हाल?

जनवरी महीने के अंतिम में उत्तर- पश्चिम, उत्तर- मध्य और दक्षिण- पश्चिम बिहार के कुछ हिस्सों में फिर से घना कोहरा छाया रह सकता है और तापमान में हल्का उतार- चढ़ाव के देखने को मिल सकता है. माना जा रहा है कि जनवरी महीने के आखिरी दिनों में जो नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसका असर बिहार में देखने को मिल सकता है. हालांकि ज्यादातर समय तक मौसम शुष्क ही बना रहेगा. ऐसे में घर से बाहर निकलने से पहले ध्यान रखे.

Read Also: Maharashtra Plane Crash: महाराष्ट्र प्लेन क्रैश में डिप्टी सीएम अजित पवार की मौत, विमान में सवार सभी 5 लोग मारे गए

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment