Bihar Court Bomb Blast Threat: Bihar Bomb Threat: बिहार में इस वक्त बेहद ही हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां बिहार के मुजफ्फरपुर, सिवान, भागलपुर और बेगूसराय के सिविल कोर्ट को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जैसे ही यह धमकी प्राप्त हुई तीनों न्यायालय परिसरों को खाली कराया गया, जिसके बाद पुलिस अलर्ट पर आ गई है.
इतना ही नहीं बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड तैनात कर आगे की जांच चल रही है. जैसे ही यह धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ, कोर्ट में वकीलों और आम लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई. इसके बाद सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए.
Bihar Court Bomb Blast Threat: बिहार के कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी
मुजफ्फरपुर, भागलपुर, सिवान और बेगूसराय के सिविल कोर्ट को मिली धमकी के बाद तीनों कोर्ट के एडमिनिस्ट्रेटिव इंचार्ज ने संबंधित डीएम और एसएसपी को इस बारे में जानकारी दी, जिसके बाद सुरक्षा का अधिक पहरा किया गया. आपकों बता दे कि जैसे ही धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ, कोर्ट के बाहर से अंदर तक अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्टाफ को भी सुरक्षा जांच के बाद अंदर जाने दिया जा रहा है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं पता चला है कि यह ईमेल किसके जरिए भेजा गया है और इसके पीछे किसका हाथ है. पुलिस इस बारे में जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.
जांच में जुटी पुलिस
जैसे ही कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी प्राप्त हुई, भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई. हालांकि कुछ समय के लिए आसपास के इलाके में भगदड़ का माहौल हो गया. सुरक्षा कारणों से सभी जज, वकील और कर्मचारी को तुरंत बाहर निकाला गया, ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो. इतना ही नहीं कोर्ट के आसपास के इलाकों में भी भारी सुरक्षा का पहरा लगाया गया है और पुलिस इस बारे में जांच कर रही हैं कि आखिर यह धमकी भरे ईमेल कहां से प्राप्त हुए हैं.
हालांकि पटना के सिविल कोर्ट की सुरक्षा में बहुत बड़ी सेंधमारी देखने को मिली है, जहां हथियार के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. चेकिंग के दौरान सुरक्षा बलों ने बदमाश को गिरफ्तार किया है. वही दूसरे बदमाशों की तलाश जारी है जिसके बाद पटना सिविल कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
Read Also: Ajit Pawar Death: अजीत पवार की मौत पर महाराष्ट्र में एक दिन की छुट्टी, 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा







