PM Modi: जब से केंद्र सरकार यूजीसी बिल लेकर आई है, तब से देखा जाए तो तमाम तरह की बातें नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोली जा रही है. एक युवक ने तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी और गाली-गलौज तक किया. इस पूरी घटना के बाद युवक को छपरा साइबर थाने की पुलिस ने 72 घंटे के अंदर ही बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है और छपरा ले आई है.
दरअसल पीएम मोदी के खिलाफ गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने वाला युवक यूजीसी के नए नियम को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करता नजर आ रहा था. वीडियो में पीएम मोदी के साथ देश में पूर्व में हुई प्रधानमंत्रियों की हत्या का उसने उल्लेख भी किया जिसके बाद उसके खिलाफ यह कार्रवाई की गई.
PM Modi: जांच में जुटी पुलिस
इस युवक के वीडियो वायरल होने के बाद छपरा पुलिस सतर्क हो गई थी और गंभीरता से इस मामले की जांच हो रही है. पुलिस के अनुसार इस मामले में आईटी एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में कार्रवाई की जा रही है. आपको बता दें कि तकनीकी सर्विलांस और लोकेशन ट्रेस के आधार पर इस युवक का पता चल पाया जहां यह जांच का विषय है कि इस पूरी प्रक्रिया में कोई और व्यक्ति या संगठन शामिल है या नहीं.










