Bihar Weather Today: बिहार में हर तरफ छाया घना कोहरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

अचानक बिहार के मौसम में बहुत बड़ा बदलाव नजर आया, जहां सुबह-सुबह बिहार के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा देखने को मिला, जिस कारण लोगों को परेशानी हो रही है. मौसम विभाग ने इस वक्त कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

On: Friday, January 30, 2026 12:11 PM
Bihar Weather Today

Bihar Weather Today: बिहार में लगातार अच्छी धूप निकलने के बाद अब मौसम ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. अधिकांश जगहों पर कोहरे और शीतलहर का प्रकोप फिर से नजर आने लगा है. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने इस वक्त बिहार के कई जिलों में येलो अर्लट जारी किया है. यानी कि एक बार फिर सुबह और शाम लोगों को ठंड का अनुभव होने वाला है. इतना ही नहीं अगले 5 दिनों को लेकर भी मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.

Bihar Weather Today: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम और उत्तर मध्य बिहार में घने कोहरे के साथ शीतलहर की स्थिति नजर आ रही है, जहां पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी और मधुबनी जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक यहां पर लोगों को परेशानी हो सकती है. वहीं अन्य जिले में मौसम साफ रहेगा लेकिन सुबह के समय हल्की धुंध छाई रह सकती है.

जाने अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम?

बिहार में अब धीरे-धीरे ठंड का असर कम होता नजर आ रहा है. अगले 48 घंटे की अगर बात करें तो अधिकतम और न्यूनतम तापमान में किसी खास बदलाव की उम्मीद नहीं है. बिहार का न्यूनतम तापमान इस वक्त 10.4 डिग्री सेल्सियस से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच है. आने वाले 2 से 3 दिनों में तापमान से 4 डिग्री सेल्सियस ऊपर जा सकता है, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिलेगी.

Read Also: PM Modi: पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, 72 घंटे में पुलिस ने की कारवाई

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment