Action On Lalan Singh: मोकामा में चुनाव प्रचार करना ललन सिंह को पड़ा महंगा, चुनाव आयोग ने नोटिस भेजकर 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम

On: Tuesday, November 4, 2025 1:26 PM
Action On Lalan Singh

Action On Lalan Singh: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो चुकी है. पहले चरण के मतदान को लेकर प्रचार बहुत जल्द ही समाप्त होने वाला है. इससे पहले देखा जाए तो मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह के जेल जाने के बाद बिहार में एक बार फिर से राजनीतिक चर्चा शुरू हो चुकी है.

दरअसल दुलारचंद यादव की हत्या मामले में अनंत सिंह के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है, जिनके जेल जाने के बाद केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और सम्राट चौधरी को मोकामा में चुनाव प्रचार करते हुए देखा गया. हालांकि अब चुनाव आयोग ने ललन सिंह पर कार्रवाई की है और 24 घंटे के अंदर उन्हें भेजे गए नोटिस का जवाब देने को कहा है.

Action On Lalan Singh: इस कारण चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

अचानक चुनाव आयोग द्वारा ललन सिंह को नोटिस भेजे जाने के पीछे का कारण उनके द्वारा दिया गया बयान है. दरअसल मोकामा में चुनाव प्रचार के दौरान ललन सिंह ने जो बयान दिया था, उसके आलोक में चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है, जिसका जवाब 24 घंटे के अंदर उन्हें देना है. दरअसल सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह विपक्षी वोटरों को वोट देने से रोकने की बात कर रहे हैं.

चुनाव आयोग ने उनके बयान को आचार संहिता का उल्लंघन माना है जिसके बाद यह कार्रवाई की है. हालांकि इस वीडियो को राष्ट्रीय जनता दल की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए ललन सिंह पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित करने का आरोप भी लगाया गया है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि 24 घंटे के अंदर ललन सिंह चुनाव आयोग को क्या जवाब देते हैं.

अनंत सिंह के लिए मांग रहे वोट

आपको बता दें कि मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह फिलहाल 14 दिन के न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल में भेजे गए हैं और वह जेल से ही इस बार चुनाव लड़ेंगे. उनके जाने के बाद ललन सिंह ने मोकामा चुनाव की कभान अपने हाथों में ले ली और वहां पर जमकर प्रचार प्रसार किया. उन्होंने मोकामा की जनता से यह अपील की है कि एक-एक व्यक्ति अनंत सिंह बनकर चुनाव लड़े, लेकिन फिलहाल ललन सिंह खुद ही मुसीबत में घिरते नजर आ रहे हैं.

Read Also: Bihar Election 2025: पहले चरण में 121 सीटों पर 1314 उम्मीदवार, हर तीसरा दागी, चुनाव आयोग ने दिए सख्त निर्देश

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment