Bihar Election 2025: सीएम बनने का सपना छोड़ जेल जाने की तैयारी करें – अश्विनी चौबे का तेजस्वी यादव पर तीखा प्रहार

On: Sunday, November 9, 2025 8:52 PM
Bihar Election 2025

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच सियासी जुबानी जंग अपने चरम पर है। नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज़ हो गया है। इसी कड़ी में एनडीए की ओर से बीजेपी के वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है। चौबे ने कहा कि “तेजस्वी यादव और उनका परिवार बिहार को केवल भ्रष्टाचार और कुशासन की सौगात दे चुका है। जनता ऐसे लोगों को सत्ता की चाबी कभी नहीं सौंपेगी।”

Bihar Election 2025: सीएम नहीं, जेल की तैयारी करें तेजस्वी – अश्विनी चौबे

पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए अश्विनी चौबे ने कहा कि लालू प्रसाद यादव का परिवार कभी बिहार की सत्ता में नहीं लौट सकता। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने का सपना छोड़ देना चाहिए। अब उन्हें शपथ नहीं, जेल जाने की तैयारी करनी चाहिए। बीजेपी नेता ने दावा किया कि बिहार का जनमत पूरी तरह एनडीए के पक्ष में है, और 14 नवंबर को जब नतीजे आएंगे, तो एनडीए की ही सरकार बनेगी।

आरक्षण और सुशासन पर बीजेपी का पलटवार

अश्विनी चौबे ने तेजस्वी यादव के आरक्षण पर दिए गए बयानों को “दिखावटी राजनीति” बताया। उन्होंने कहा, आरक्षण की रक्षा करने का असली काम बीजेपी ने किया है। हम आरक्षण के पक्षधर हैं और इसे लागू कर दिखाया है। चौबे ने कहा कि जिनके परिवार का इतिहास कुशासन, अपराध और भ्रष्टाचार से भरा रहा है, वे अब “सुशासन” की बात करते हैं, यह अपने आप में मजाक है।

बीजेपी नेता ने 1990 के दशक का जिक्र करते हुए कहा कि राजद के शासनकाल को ‘जंगलराज’ कहा जाता था, जब अपराध, अपहरण और भय का माहौल था। उन्होंने कहा कि 2005 के बाद बिहार की जनता ने उस दौर को हमेशा के लिए खत्म कर दिया और अब जनता फिर से उस अंधेरे युग में लौटना नहीं चाहती। तेजस्वी यादव चाहे जितने वादे करें, बिहार की जनता उन्हें कभी सत्ता में नहीं लाएगी। बिहार ने विकास को चुना है, न कि परिवारवाद को।

14 नवंबर को एनडीए की जीत तय – चौबे

अश्विनी चौबे ने विश्वास जताया कि 14 नवंबर को चुनाव परिणाम एनडीए के पक्ष में आएंगे। उन्होंने कहा कि जनता अब विकास की राजनीति चाहती है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने शिक्षा, सड़क और बिजली के क्षेत्र में प्रगति की है, और यही वजह है कि जनता फिर एनडीए को मौका देगी।”

लालू परिवार भ्रष्टाचार की जननी – बीजेपी नेता

बीजेपी नेता ने लालू प्रसाद यादव के परिवार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, लालू परिवार देश में भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुका है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों को बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, 14 नवंबर को चुनाव परिणाम के बाद तेजस्वी यादव और राहुल गांधी बंगाल की खाड़ी में नजर आएंगे। उनका राजनीतिक करियर डूब चुका है। चौबे ने कहा कि बिहार की जनता अब “भ्रष्टाचार, परिवारवाद और झूठे वादों” की राजनीति को पूरी तरह नकार चुकी है।

Bihar Election 2025 जैसे-जैसे निर्णायक चरण में पहुंच रहा है, नेताओं के बयानों की तीव्रता बढ़ती जा रही है। अश्विनी चौबे का यह बयान इस बात का संकेत है कि एनडीए और महागठबंधन के बीच राजनीतिक मुकाबला बेहद गर्म हो चुका है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता 14 नवंबर को किसके पक्ष में जनादेश देती है — तेजस्वी यादव के परिवर्तन के वादे पर या एनडीए के विकास मॉडल पर।

Read Also: Sonepur Mela 2025: चुनावी माहौल के बीच विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले का भव्य शुभारंभ, कला और संस्कृति का संगम

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment