Attack On Vijay Sinha: लखीसराय में डिप्टी सीएम विजय सिंह के काफिले पर हमला, लोगों ने पत्थर और गोबर फेककर जताया विरोध

On: Thursday, November 6, 2025 3:47 PM
Attack On Vijay Sinha

Attack On Vijay Sinha: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है, जहां बिहार के कई इलाके में जनता लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. इसी बीच देखा जाए तो लखीसराय में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिंहा के काफिले पर हमला हो गया है.

लखीसराय में वोटिंग के दौरान अचानक जमकर हंगामा शुरू हो गया और जानकारी के मुताबिक यह भी बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय जनता दल के समर्थकों ने विजय सिंहा के काफिले पर हमला किया. उन्होंने दावा किया है कि इस दौरान पत्थर बाजी की गई और लोगों ने उनकी गाड़ी पर गोबर भी फेंका.

Attack On Vijay Sinha: विजय सिंहा ने राजद के गुडों पर लगाया आरोप

विजय सिंहा ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि राजद के कुछ समर्थक ने लखीसराय निर्वाचन क्षेत्र में उनकी कार को सबसे पहले घेर लिया और चप्पल फेंकते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. इसके बाद उनकी गाड़ी आगे नहीं बढ़ पाई. हालांकि इस दौरान पुलिसकर्मी मौजूद थे लेकिन लोगों का भारी विरोध देखने को मिला. इस पूरे मामले पर मंत्री ने राष्ट्रीय जनता दल पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा ‘यह राजद के गुंडे हैं. एनडीए सत्ता में आ रही है, गुंडे मुझे गांव में जाने नहीं दे रहे हैं. विजय सिंहा जीतने वाले हैं. उन्होंने मेरे पोलिंग एजेंट को भगा दिया और उसे वोट नहीं देने दिया, उनकी गुंडागर्दी देखिए.

जांच का विषय है ये हंगामा

जैसे ही विजय सिंहा अपनी गाड़ी से निकलकर एक महिला समर्थन से मुलाकात करते हैं, उसके बाद ही हंगामा शुरू हो जाता है. हालांकि हंगामा क्यों हुआ है, यह जांच का विषय है. हालांकि विजय सिंहा ने ये भी आरोप लगाया है कि लखीसराय में कई लोगों को वोट देने से रोका गया है. नाराज होकर विजय सिंहा ने यह भी कहा कि इस बार अगर एनडीए की सरकार आएगी तो इन गुंडो के सीने पर बुलडोजर चलाया जाएगा.

Read also: Bihar Election 2025: भोजपुर में लोकतंत्र को झटका, कुसुम्ही गांव में ग्रामीणों ने किया वोट का बहिष्कार

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment