Team India के अगले कप्तान के लिए रोचक हुई जंग, शुभ्मन गिल ने बढा़ई हार्दिक की टेंशन

On: Monday, July 15, 2024 3:59 PM
Team India

जब से रोहित शर्मा ने टी-20 फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की है, तब से लगातार ये चर्चा का विषय बना हुआ है कि टीम इंडिया (Team India) का अगला कप्तान कौन होगा. पहले तो हार्दिक पांड्या को इसके लिए सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था, लेकिन जिंबॉब्वे दौरे पर पांच मैचों की टी-20 सीरीज की कप्तानी कर रहे शुभमन गिल ने जिस तरह शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को जिताया है, अब उन्होंने हार्दिक की टेंशन बढ़ा दी है. सीरीज का पहला मैच गंवाने के बाद गिल के कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने इस सीरीज पर कब्जा कर लिया है.

Read Also: 26 जुलाई से शुरू होगी India vs Srilanka के बीच T-20 सीरीज, नए कप्तान और कोच की होगी परीक्षा

कप्तान बनने के लिए जारी है जंग

जिंबॉब्वे दौरे पर एक कप्तान के तौर पर शुभमन गिल ने अपने आप को बखूबी साबित किया है, जहां 4-1 से इस सीरीज में भारत ने जिंबॉब्वे को हराया है. आपको बता दे कि शुभ्मन गिल ने पांच मैंचो में 170 रन बनाए हैं, जिनका नाम अब विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ एक खास लिस्ट में जुड़ चुका है और गिल ने यह भी कह दिया है कि उन्हें कप्तानी करने में मजा आता है क्योंकि इससे उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकल कर आता है.

आपको बता दे की बतौर कप्तान शुभमन गिल एक टी-20 सीरीज में भारत (Team India) के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं जो हार्दिक पांड्या को टक्कर भी दे रहे है.

वनडे और टेस्ट के रोहित ही रहेंगे कप्तान

रोहित शर्मा ने टी-20 फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की है लेकिन वनडे और टेस्ट में वही टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रहेंगे. हालांकि कुछ सालों के बाद इस फॉर्मेट में भी टीम इंडिया को एक नए कप्तान को तलाशने की जरूरत है. हालांकि इससे पहले रोहित शर्मा की मंशा यही होगी कि वह टी-20 की तरह टीम इंडिया को एक बार वनडे फॉर्मेट में भी विश्व कप जीताए. हालांकि यह तो परिस्थितियों पर निर्भर करता है कि आगे चलकर कैसा समय रहता है और रोहित शर्मा के हाथों में कप्तानी रहती है या नहीं.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment