Bhai Virendra: मनेर में भाई वीरेंद्र ने लगाया बूथ कैपचरिंग का आरोप, कहा- जानबूझकर कराई जा रही स्लो वोटिंग

On: Thursday, November 6, 2025 1:28 PM
Bhai Virendra

Bhai Virendra: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है, जिसके लिए बढ़-चढ़कर नेता से लेकर आम जनता हिस्सा ले रहे हैं. इसी बीच देखा जाए तो कई बूथ पर अलग माहौल देखने को मिला. मनेर विधानसभा क्षेत्र में भाई वीरेंद्र ने बूथ पर ही बवाल खड़ा कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल गड़बड़ी के आरोप को लेकर बूथ पर भाई वीरेंद्र बंपर बवाल काटा.

Bhai Virendra: स्लो वोटिंग का लगाया आरोप

ऑब्जर्वर से इसकी शिकायत करते हुए मनेर के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि पुलिस द्वारा वोटरों को परेशान किया जा रहा है और जानबूझकर स्लो वोटिंग कराई जा रही है. हालांकि चुनाव आयुक्त ने भाई वीरेंद्र के सभी आरोपो को निराधार बताते हुए कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है.

दरअसल मनेर विधानसभा के बूथ संख्या 79 पर अपनी पत्नी के साथ वोट देने पहुंचे राजद विधायक भाई वीरेंद्र जांच कर रहे सुरक्षाकर्मी पर जमकर बरस गए और उनके ऊपर पक्षपात करने का आरोप लगाया. इतना ही नहीं बहस करने के दौरान भाई वीरेंद्र ने किसी तिवारी नाम के शख्स को देह में आग लगाने की धमकी भी दे दी. इसकी शिकायत भी उन्होंने ऑब्जर्वर से की. विधायक का यह साफ आरोप है कि वहां मौजूद कुछ लोग उनका वोट खराब कर रहे हैं.

Read Also: Bihar Election 2025: लालू परिवार ने किया मतदान, राबड़ी देवी बोलीं – “इस बार जनता लाएगी बदलाव”

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment