Bihar Cabinet Meeting: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार जनता के लिए हर दिन नए-नए ऐलान करती नजर आ रही है. इसी बीच देखा जाए तो नीतीश कुमार ने शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए. इसके बाद बिहार की जनता पूरी तरह से गदगद हो चुकी है. मुख्य रूप से देखा जाए तो नीतीश कुमार बिहार के युवा, महिलाओं और पिछड़ों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक ऐलान कर रहे हैं लेकिन इसका परिणाम क्या होता है, ये चुनाव के नतीजे के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल नीतीश कुमार किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते.
Bihar Cabinet Meeting: सरकारी कर्मचारियों की हुई मौज
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में बिहार के सरकारी कर्मचारी के लिए बहुत बड़ी घोषणा हुई, जहां महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई. महंगाई भत्ते को 55% से बढ़कर 58% करने का फैसला लिया गया है जिसके बाद बिहार के सरकारी कर्मचारियों के खाते में 3000 से 4000 अब अतिरिक्त आएंगे. साथ ही साथ राजकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए चार अरब रुपए की छात्रवृत्ति, फिल्म एवं नाट्य संस्थान की स्थापना को सैद्धांतिक स्वीकृति और मोतिहारी जनकपूर्ति परियोजना के लिए 187 करोड रुपए की घोषणा की गई.
129 एजेंडों पर लगी मुहर
बिहार कैबिनेट की बैठक में नीतीश कुमार ने जिन 129 एजेंडो को मंजूरी दी है उसमे खास तौर पर सरकारी कर्मचारी, छात्रों, स्वास्थ्य कर्मियों और शहरी विकास पर फोकस किया गया है. इस बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और अन्य मंत्रियों ने हिस्सा लिया जिनका कहना है कि नीतीश सरकार का यह फैसला राज्य के विकास को गति देगा. सरकार ने महंगाई भत्ते में जो 3% बढो़तरी करने का ऐलान किया है, उससे लगभग 5 लाख से भी ज्यादा कर्मचारियों को फायदा होगा.