Bihar Chunav 2025: मनेर में RJD की प्रचार गाड़ी जब्त, इस गलती के कारण हुई कारवाई

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अब तेजी से प्रचार प्रसार में जुट चुकी है. ... Read more

On: Monday, November 3, 2025 1:39 PM
Bihar Chunav 2025

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अब तेजी से प्रचार प्रसार में जुट चुकी है. इसी बीच देखा जाए तो बिहार की राजधानी पटना के मनेर में राष्ट्रीय जनता दल के प्रचार गाड़ी को प्रशासन ने जब्त कर दिया है. एसडीओ दिव्याशक्ति के आदेश पर ये कार्रवाई की गई है. बिहार चुनाव से पहले राजद के खिलाफ प्रशासन ने जो कार्रवाई की है उससे आरजेडी का चुनाव प्रचार कुछ देर के लिए रुक गया.

Bihar Chunav 2025: इस कारण हुई कार्रवाई

राजद की प्रचार गाड़ी पर इस तरह की कार्रवाई होने के पीछे का सबसे बड़ा कारण यह है कि इस गाड़ी पर तय परमिशन से ज्यादा लाउडस्पीकर लगाए गए थे और चुनाव आचार संहिता के तहत यह नियम का उल्लंघन माना गया है, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई. प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए राजद के खिलाफ यह कार्रवाई की है जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रचार वाहक को भी थाने में खड़ा किया.

बताया जा रहा है की गाड़ी पर जो स्पीकर लगाए गए थे, उसकी आवाज तय मानको से ज्यादा थी. इस बारे में एसडीओ दिव्या शक्ति का कहना है कि चुनाव आयोग के नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा और इसका उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई होगी. चाहे कोई भी राजनीतिक दल हो, नियम तोड़ने की अनुमति किसी को नहीं है.

Read Also: Bihar Election 2025: दानापुर में इतिहास दोहराने को तैयार राजद, लालू और तेजस्वी पहली बार साथ में करेंगे प्रचार, रीतलाल यादव के समर्थन में आज होगा रोड शो

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment