Bihar Chunav Date 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है जहां काफी लंबे समय से राजनीतिक पार्टियां इसका इंतजार कर रही थी. बिहार विधानसभा 2025 के लिए चुनाव आयोग ने दो अलग-अलग चरणों में चुनाव कराने का निर्णय लिया है जिसके तहत जनता यह तय करेगी कि अगले 5 साल तक बिहार में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कौन बैठेगा. प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से चुनाव आयोग ने बताया कि बिहार की 243 सीटों के लिए चुनाव दो चरण में कराए जाएंगे.
Bihar Chunav Date 2025: इस दिन होगी बिहार विधानसभा चुनाव
चुनाव आयोग के मुताबिक पहला चरण 6 नवंबर 2025 को होगा. वहीं दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा. दोनों चरणों की वोटिंग के बाद 14 नवंबर को गिनती की जाएगी और उसी दिन देर शाम तक स्पष्ट हो जाएगा कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. चुनाव आयोग के इस घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है. यानी कि अब कोई भी नई योजना सरकार द्वारा लागू नहीं की जाएगी. ना ही कोई लोक लुभावन की कोशिश होगी. सभी राजनीतिक पार्टियों को नियम का सख्ती से पालन करना होगा.
यह देखना बेहद ही दिलचस्प होगा कि हाल के दिनों में जिस तरह से नीतीश कुमार ने युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों को ध्यान में रखते हुए जिस तरह की घोषणा की है उसका असर क्या होता है और 14 नवंबर को फिर से नीतीश मुख्यमंत्री बनते हैं या फिर बिहार को एक नया सीएम मिलेगा.
पहले फेज में यहां होंगे चुनाव
पहले चरण में 121 सीटों पर वोट डाले जाएंगे जबकि दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान होगा.
पहला चरण– बेगूसराय, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, खगड़िया , सहरसा, मधेपुरा, नालंदा,सारण के छपरा, सिवान गोपालगंज, मुजफरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना.
दूसरा चरण– सुपौल, किशनगंज, अररिया, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका,रोहतास, कैमूर, जमुई, नवादा, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, गया, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी.
.
Read Also: Hi-tech Hospital: मनेर के युवक की दानापुर के हाइटेक हॉस्पिटल में मौत, गुस्साए परिजनों ने की तोड़फोड़